1 February New Changes: 1 फरवरी से 5 नए नियम होंगे लागू
जीवन में परिवर्तन हमेशा इसी परिवर्तन के परिणाम स्वरूप जीवन चलता रहता है सदा एक सा कोई नियम नहीं रहता हम अपनी आवश्यकता अनुसार अपने सुला भी और अपनी दिनचर्या के अनुसार हमेशा कुछ न कुछ परिवर्तन करते रहते हैं। इसी कड़ी में 1 फरवरी से नेशनल पेंशन स्कीम पैसे निकासी और आईएमपीएस में पैसों के ट्रांसफर सहित कई नियम बदले जाएंगे जो आपके जीवन में सीधे हस्तक्षेप करने वाले होने वाले हैं।
1 February New Changes: 1 फरवरी से 5 नये बदलाव:
1-N.P.S से विड्रॉल:
1 फरवरी से एनपीएस में निवेश करने वाले निवेशक शादी के खर्च के लिए, पढ़ाई के लिख, मेडिकल दवा के लिए, खुद का व्यवसाय करने के लिए जमा राशि का केवल 25% ही आप निकल पाएंगे इसमें निवेश कर्ता और नियोक्ता दोनों की द्वारा जमा किया गया राशि शामिल है। एनपीएस निवेश को विड्रॉल करने के लिए खाता 3 साल पुराना होना चाहिए एवं निवेश करने वाले लाइफटाइम में तीन बार ही आंशिक रूप से निकासी कर पाएंगे।
2-I.M.P.S से मनी Transfer:
1 February से पैसा प्राप्त करने के लिए रिसीव करने वाले रिसीवर का मोबाइल नंबर और बैंक का नाम ऐड कर पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। यह ट्रांसफर आईएमपीएस( I.M.P.S ) के माध्यम से आसानी से किया जा सकेगा।
N.P.C.I के अनुसार इस प्रक्रिया में बेनिफिशियरी को जोड़ने और I.F.S.C डालने की जरूरत भी नहीं रहेगी आप I.M.P.S के माध्यम से 5 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
3-Fastag हो जाएगा Black list:
1 February भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा किया है कि 31 जनवरी के बाद Fastag को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जिनका अभी तक केवाईसी नहीं हो पाया है भले ही उसमें कितना ही बैलेंस रहे। अब कोई भी दो फास्ट टैग इस्तेमाल नहीं कर पाएगा जो भी व्यक्ति दो Fastag इस्तेमाल कर रहा होगा उसके एक Fastag को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा ।
4-सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड:
1 February वर्ष 2024 का पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और वर्ष 2023-24 का अंतिम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 4 सब्सक्रिप्शन के लिए 12 February से खुलेगा, और 16 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा एसजीबी 21 फरवरी को जारी किया जाएगा। अतः आप निश्चित तिथि को याद रखें।
5-Banking:
1 February भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 65 बेसिस पॉइंट तक छूट दे रहा है जिसकी अवधि आजाद 31 जनवरी खत्म हो जाएगा।
1 February से यह पांच परिवर्तन होने वाले है आशा करते हैं लेख आपको यह ज्ञानवर्धक लगा होगा अपने सुझाव और कमेंट हमें जरूर प्रदान करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹