एलिस पेरी के बेहतरीन और जुझारू पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने श्रृंखला बराबर कर लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से दूसरा मैच जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला को बराबर कर लिया। इस जीत में प्रमुख भूमिका एलिस पेरी ने निभाया।पेरी ने 21 गेंद 34 रन बनाए इस पारी में उन्होंने ने 3 चौका और 2 छक्के लगाये।एलिस परी ने फोबे लिचफील्ड (18 रन नाबाद )के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े पेरी ने तहलिया मैकग्रा (21 तीन चौका) तीसरे विकेट की साझेदारी में 31 रन जोड़े ।
12Th Ball Match Highlights:
अंतिम 12 बोल में जीत के लिये म चाहिए थे 15 रन और 19 ओवर लेकर आईं भारत की तरफ से श्रेयंका के इस ओवर में चिलफीण्ड 2 चौके और एलिस पेरी ने बिजई छक्का लगाकर जीत दिला दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹