बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष और सेक्रेटरी ने बारी-बारी से बिहार के लिए रणजी टीम की घोषणा कर दी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने अपनी अलग टीम और सचिव अमित कुमारने अपनी अलग बिहार रणजी क्रिकेट टीम की घोषणा की जिस कारण जिससे बिहार क्रिकेट टीम को लेकर चर्चाएं होने लगी और बीसीए में विवाद बढ़ गया।
B.C.Aस्पष्टीकरण--
एबीपी न्यूज़ के अनुसार B.C.Aप्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने कहा अमित कुमार को B.C.A के ओम्बड्समैन कोर्ट द्वारा अब बर्खास्त कर दिया गया है.। अमित कुमार का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से कोई नाता नहीं है अध्यक्ष के द्वारा घोषित किया हुआ टीम ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ऑफिशियल घोषित हुई टीम है।
सचिव अमित कुमार का स्पष्टीकरण-
अमित कुमार ने कहा टीम का लिस्ट सचिन के द्वारा ही ऑथेंटिक किया जाता है उन्होंने इसका दोष बीसीसीआई मढ दिया। अमित कुमार ने कहा हमारे टीम के मैनेजर और कैप्टन मैच रेफरी से मिले हैं और टीम का लिस्ट मैच रेफरी को दे दिए हैं मैच रेफरी ने लिस्ट ले लिया है हमारी टीम स्टेडियम में पहुंचेगी और जरूर खलेगी।
आशा करते हैं यह विवाद समाप्त हो जाएगा और बिहार क्रिकेट को बचा एक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹