क्या हाल ड्राइवर हड़ताल का?
क्या समाप्त हो गया स्ट्राइकर?
बचपन में एक शायरी पढ़ा था वह भी किसी ट्रक पीछे ही लिखा था। आज हड़ताल को देखकर इनके स्ट्राइक को देखकर फिर सेवा शायरी याद आ गई आशा है आपको भी पसंद आएगी हम जैसे लोग चलते भी हैं तो अपनी नजरों को कहानी साहित्य के गलियारों में घूमते ही रहते हैं खैर यह तो ट्रक ड्राइवर होते हैं जिनके ऊपर शायरी ऐसी लिखी जाती है कि मानो सारे शायरों के कलम इनके शायरी पर फिकी पड़ गई हो।
वह शायरी था------
पढ़ लिख कर बना मास्टर चला नौकरी पाने को ,
धक्का खाकर बना ड्राइवर मिल गई ट्रक चलाने तो।
आज कुछ शहरों में स्ट्राइक काम होता हुआ नजर आया।
रायपुर में हड़ताल नहीं देखा गया लेकिन उज्जैन में स्ट्राइक कर रहे ड्राइवर के लाइसेंस को ट्रांसपोर्ट ऑफिसर जप्त कर लिया।
इतनी ज्यादा संख्या में क्यों उतारे विरोध में---
Hit And Run Low
हिट एंड रन Low संसद में पारित हो गया है पर अभी तक लागू नहीं हुआ लेकिन आने वाले समय में यह जल्द ही लागू हो जाएगा सरकार गजट लेकर आएगी और इसे लागू करेगी।
इस सलाह के अनुसार कोई भी ड्राइवर अगर किसी को भी धक्का मार देता है या एक्सीडेंट कर देता है तो उसे तो उसे अपने गाड़ी को लेकर वहां से भागना नहीं होगा अगर वह भागा तो उसे 7 लाख तक की जुर्माना एवं 10 साल तक की सजा हो सकती है।
यह विधेयक का संसद से पारित होते ही देश के बस चालक ट्रक ड्राइवर विरोध में उतर गए और देश के आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगे।
हम आशा करते हैं इसका हल जरूर निकलेगा क्योंकि इस स्ट्राइक से जनता परेशान हो रही है हमारे देश के नेताओं को क्या उनका जीवन तो हमसे अलग होता है रहे हम लोग तो कौन सोचता है हमारी समस्याओं पर।
दोस्तों हमारे ब्लॉक पसंद आए तो हमें फॉलो करें एवं अपने बहुमूल्य सुझाव हमें जरूर दें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹