Ramlala Denge Bharat Ke Arth Vyvtha Ko Udaan:रामलला देंगे भारत के अर्थ व्यवस्था को उड़ान,पैदा होगें रोजगार के हजारों अवसर,जानिए कैसे
Ramlala Denge BharatKeArthVyvtha Ko
Udaan:रामलला देंगे भारत के अर्थ व्यवस्था को उड़ान,पैदा होगें रोजगार के हजारों अवसर, जानिए कैसे,
दोस्तों आज चारों ओर राम नाम का चर्चा है हर कोई रामलाल का दर्शन करना चाहता है 22 जनवरी 2024 इस दिन तो अतिथियों के लिए रामलाल के दर्शन और गर्भ गृह को खोला जाएगा लेकिन इसके बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं के हलचल बढ़ेंगे और श्रद्धालु 23 जनवरी से आराम से रामलाल की दर्शन कर पाएंगे राम लाल के मंदिर की दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी ऐसा संभावना है इन श्रद्धालुओं के आने से अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के इकोनॉमी में एक व्यापक उछाल देखने को मिलने की पूरी संभावना है लिए हम लोग जानते हैं अयोध्या के रामलाल क्या आर्थिक परिवर्तन आएंगे जिससे आम जनमानस को फायदे होंगे।
श्रद्धालुओं का क्या प्रभाव पड़ेगा:
अयोध्या की कुल जनसंख्या 35 लाख है यहां पर टूरिस्ट के आने की संभावना एक 1:10के अनुपात को बताया गया है। 1 साल में लगभग 3:30 करोड़ लोग अयोध्या में आएंगे ऐसा संभावना जताया जा रहा है 1 महीने में तीन से पांच लाख यात्रियों के आने की संभावना अयोध्या में है। इसके लिए लोकल दुकान एवं छोटे कारोबारी के कारोबार में उछाल आएगा और उनके व्यवसाय तेज गति से वृद्धि करेंगे श्रद्धालुओं के बढ़ते हुए जनसंख्या को देखकर बड़ी-बड़ी होटल कंपनियों ने भी अयोध्या में निवेश करना चालू कर दिया है।
इस समय अयोध्या में 73 होटल अप्रूव हो चुके हैं और 40 का काम चालू होने वाला है। ताज होटल भी अपने होटल अनाउंस कर दिए हैं इसके अलावा रेडियस ग्रुप बी अपना होटल खोलना अनाउंस कर दिया है। I.T.C ने अयोध्या में अपने होटल लगाने के लिए मन बना लिया है। इनके निर्माण में इंजीनियरों की एवं कारीगरों की लाखों की संख्या में आवश्यकता पड़ेगी जिसे पूरा करने के लिए लोगों को हायर किया जाएगा इससे बहुत से लोगों को प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे ।
CAIT ने आकलन किया है कि जनवरी-जनवरी में धंधा 50हजार करोड़ तक सकता है। अब रिवाइज कर इसनें बताया की इसका धंधा जनवरी -जनवरी में 100000 लाख करोड़ तक हो सकता है
इतने श्रद्धालु अयोध्या में आने स्थानीय दुकानदार हवाई माली छोटे रेस्टोरेंट प्रॉफिट में रहेंगे एवं रोजगार के भरपूर अवसर चारों फेल जाएंगे पर्यटक आएंगे तो कहेंगे भी खाएंगे तो होटल चलेंगे होटल चलेंगे तो कार्य करने वालों की आवश्यकता होगी कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होगी तो उनको नौकरी मिलेगी और नौकरी मिलेगी तो जिंदगी आसान बनेगी।
इस प्रकार हम लोग इस प्रकार अयोध्या में रामलाल के स्थापना के बाद बहुत आयत संख्या में रोजगार के अवसर खुल जाएंगे एवं अयोध्या राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता की शिखर पर पहुंच जाएगा आशा है अयोध्या भारत की प्रतिष्ठित देव तीर्थ में स्थापित हो जाएगा और उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी भी अयोध्या के साथ महाराष्ट्र से ऊपर जाकर सबसे प्रथम स्थान पर हो जाएगी।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा इस पर अपने विचार एवं सुझाव आप कमेंट बॉक्स में ज़रूर प्रदान करें जिससे हम आगे भी ऐसे ही रिसर्च पूर्व और शोध परक आर्टिकल आपके लिए लेट रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹