Gyanvapi:ज्ञानवापी पर A.S.I. Report बढी़ हलचल
वाराणसी जिला कोर्ट में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया(A.S.I) अपने सर्वे रिपोर्ट को दिसंबर 2023 में ही सबमिट कर दिया था पत्रकारों के मांग करने के बाद इस रिपोर्ट को पत्रकारों को देने का फैसला किया गया। बनारस के जिला जज डॉ अजय कृष्णा बिश्नोई के अनुसार सर्वे रिपोर्ट में किसी तरह की आपत्ति होने पर दोनों पक्ष 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
Gyanvapi: आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (A.S.I) के सर्वे रिपोर्ट
वाराणसी के जिला जज के अजय कृष्ण बिश्नोई के आदेश के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की ज्ञानवापी पर किए गए सर्वे रिपोर्ट को रिपोर्ट लेने के लिए मांग करने वाले पक्ष को सौंप दिया गया। News Click में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार(A.S.I) रिपोर्ट में कुल 16 00 पन्ने थे और रिपोर्ट लेने वाले को ₹2 के हिसाब के दर से कल ₹3200 रिपोर्ट के लिए जमा करने पड़ेंगे।
Archaeology Survey Of India (A.S.I) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण:
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग भारत के प्राचीन एवं पुरातात्विक स्थान का खुदाई करके उनके पांडुलिपियों को इकट्ठा करती है एवं उन पर कार्बन डेटिंग विधि से रिसर्च करके पता लगती है कि ऐतिहासिक स्थान कब के बने हैं इतिहास के छात्रों के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है प्राचीन इतिहास के जितने भी शोध करने वाले छात्र होंगे वे जरुर जानते होंगे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बारे में।
Gyanvapi पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के रिपोर्ट लेने के लिए पक्षकारों ने किया था मांग:
18 दिसंबर 2023 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रिपोर्ट शॉप दिया गया था इस रिपोर्ट के सोपे जाने के बाद हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट को देने का मांग किया गया था।
24 जनवरी 2024 को सर्वे रिपोर्ट 100 पर जाने की मामले को लेकर सुनवाई हुआ और जिला जज ने फैसला सुनाया की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रिपोर्ट( A.S.I ) दोनों पक्षों को सौंप दिया जाए।
Archaeology Survey Of India: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संगठन ने कल 84 दिन में ज्ञानवापी में अपने साइंटिफिक सर्वेक्षण कार्य को पूरा किया एवं रिपोर्ट तैयार करने में भारत के साथ-साथ अमेरिका के भी पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम ने ज्ञानवापी सर्वे में फोटोग्राफी करवाया गया वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाएंगे, बनावट कल समय आदि का जानकारी जुटा गया एवं जमीन के अंदर मौजूद वस्तुओं एकस-रे किया गया एवं ग्राफिक रिपोर्ट तैयार किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹