Indore:
इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माना जाता है यह नर्मदा नदी के तट पर स्थित है मध्य प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां इंदौर से ही संचालित होती है।
इंदौर का प्राचीन नाम:
इंदौर का प्राचीन नाम इंद्रपुर है 1741 ईस्वी में मराठा शासकों ने इंद्रपुर का नाम बदलकर इंदूर कर दिया। जब ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतिनिधियों अंग्रेजों ने भारत में शासन करना प्रारंभ किया तब इन्होंने इंदूर का स्पैलिंग Indor कर दिया, बाद में कुछ परिवर्तन और स्पेलिंग में किया गया और इसको INDORE(इंदौर) कर दिया गया इस प्रकार इंद्रपुर से जो कम चालू हुआ था इंदौर पर आकर खत्म हो गया। तो दोस्तों इंदौर का पुराना नाम इंद्रपुर था।
इंदौर क्यों प्रसिद्ध है:
इंदौर में भारत का तीसरा सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज स्थित है। यहां इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट(I.I.M) और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी( I.I.T) स्थित है यह दोनों संस्थान एक ही शहर में स्थित होने के कारण इंदौर अपने प्रसिद्ध में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता गया जिस शहर में दो-दो इंडिया लेवल के संस्थान हो वह शहर क्यों नहीं स्वच्छता क्रम में आगे रहेगा।
इंदौर में सबसे प्रसिद्ध क्या है:
इंदौर में सबसे प्रसिद्ध राजवाड़ा गोपाल मंत्र, लालबाग पैलेस ,खजराना गणेश मंदिर ,बिजासन माता मंत्र, पितृ पर्वत, गोम्मटगीरी, इन स्थानों से इंदौर अपनी प्राचीनता को दर्शाता है एवं इतिहास में अपने स्थापत्य कला के लिए भी अपनी पहचान छोड़ता है जिससे पर्यटक यहां खिंचे चले जाते हैं।
इंदौर में कुल कितने जिले हैं:
इंदौर संभाग में कुल आठ जिले शामिल हैं इंदौर इन संभाग जिलों का संभाग मुख्यालय है। इंदौर संभाग में शामिल जिलों का नाम, अलीराजपुर बड़वासनी ,बुरहानपुर, धारा ,इंदौर ,झाबुआ ,खंडला,खरगौना, यही आठ जिले इंदौर संभाग के अंतर्गत आते हैं।
इंदौर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल:
महेश्वर किला खरगोना जिले में एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल स्थल है अन्य प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की बात करें तो देवझीरी, झाबुआ में इंदिरा सागर खंडवा जिला में ,ओंकारेश्वर मान्धाता, जहाज महल, बुरहानपुर जिले में शाही किला अपने खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है यह पुरातन स्थापत्य कला को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी पर्यटक आते रहते हैं और इसे निहारती रहती हैं यह इंदौर की टूरिज्म का एक व्यापक जरिया बना हुआ है तो आप जरूर एक बार इंदौर को अपनी नजरों से देखिए क्या नजारा होता है दोस्तों इन पर्यटक स्थलों का यही कारण है इंदौर हजारों लाखों लोगों का चाहिता बना हुआ है।
हमारा यह प्रयास आपको पसंद आए तो अपनी राय विचार कमेंट बॉक्स में ज़रूर प्रदान करें जिससे हम भविष्य में और भी लेटेस्ट खबरों का विश्लेषण पूर्वक अपडेट आपको देते रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹