Pakistan Fatah -2 :पाकिस्तान नें परीक्षण कर क्या भारत के S400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का तोड निकाल लिया है
पाकिस्तान ने अपने फतह द्वितीय मिसाइल का सफल प्रयोग करके क्या भारत के S 400 मिसाइल का तोड़ निकाल लिया हैं
क्या है फतह द्वितीय मिसाइल:
पाकिस्तान ने अपने मिसाइल का जब से परीक्षण किया है तब से यह एक बहस का मुद्दा बन गया है भारत में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या यह फतह द्वितीय मिसाइल का परीक्षण पाकिस्तान ने भारत केS400 डिफेंस सिस्टम के तोड़ के रूप में विकसित किया है पाकिस्तान फतह द्वितीय मिसाइल को अपनी सेवा के लिए एक उपलब्धि बता रहा है
क्या है विशेषता फतह द्वितीय मिसाइल का:
पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग ने फतह द्वितीय की कुछ विशेषताएं बताया है।
1.यह अत्याधुनिक एवियोनिक्स तथा उन्नत किस्म के नेवीगेशन सिस्टम से लेस हैं।
2.इसमें सैटलाइट नेवीगेशन और इनर्शियल का एकीकरण किया गया है।
3.यह 10 मीटर के घेरे में तबाही मचा सकता है।
पाकिस्तान का क्या यह सिस्टम भारत के लिए खतरा होना अपना राय जरूर हमें बताये
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹