Physics Wallah class Free Alakh Pandey: फिजिक्स वाला का कोर्स हुआ फ्री
शिक्षा हर किसी के लिए अति आवश्यक तत्व में से एक हैं। शिक्षा के बिना हम अपने जीवन में अभी अधूरे से रहते हैं शिक्षा ही हर व्यक्ति की जीवन में सफलता के रह को अग्रसारित करता है शिक्षा जिसे ठीक से मिल जाए वह अपने जीवन के राहों में आने वाले कठिनाइयों से सफलतापूर्वक निकालकर नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाता हैं। लेकिन जिन बच्चों के पास पैसे की कमी है वह कैसे शिक्षा को प्राप्त कर पाएंगे यह भी एक सोचने वाली बात होती है। शिक्षा सभी को आसान और सुलभ सस्ते तरीके से मिले और सभी आसानी से पढ़ सकें इसलिए फिजिक्स वाला की फाउंडर अलग पांडे ने PhysicsWallah पर उपलब्ध अपने कोर्स को गरीब छात्रों को लिए फ्री करने का वादा किया ।
Physics Wallah Class Free,अलख पांडे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया यह घोषणा:
अलख पांडे ने गणतंत्र दिवस पर अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर आकर यह जानकारी दिया की अब भी 51000 छात्रों के लिए फ्री की कोर्स लाने वाले हैं यह कोर्स आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक वरदान जैसा होगा क्योंकि कंपलीट कोर्स के मामले में Physics Walla बेहतरीन होते हैं। आलोक पांडे ने बताया कुछ छात्र अधिक फीस होने के कारण हमारे ऑनलाइन कोर्स और ऑफलाइन कोर्स नहीं ज्वाइन कर पाते हैं इसलिए मैंने समाज के लिए यह एक अपना दायित्व समझते हुए कोर्स को 51 000 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 2024 में जो लोग तैयारी कर रहे हैं उनके लिए फ्री कर दिया है
Cours Me Aavedan Kaise Kare
Physics Wallah Free Class Free कोर्स में आवेदन करने के लिए आपको फिजिक्स वाला की ऐप्स या वेबसाइट पर जाकर राइट टू एजुकेशन कॉलम में जाकर गूगल फॉर्म को भरना पड़ेगा इसे भरकर आप सबमिट करेंगे फिजिक्स वाला टीम की कमेटी आपका फॉर्म का निरीक्षण करके आपको सूचित कर देगी कि आपका सिलेक्शन हुआ कि नहीं।
किन-किन कोर्सों का कर सकते हैं फ्री में तैयारी:
PhysicsWallah के डायरेक्टर आलोक पांडे ने बताया
JEE-2024 Crash course
NEET-2024 Crash Course
Arjun 4.o Free 11th 204
JEE /NEET छात्रों के लिए
इसके अलावा बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कोर्स को गरीब छात्रों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए फ्री में कर दिया गया है।
आवेदन करने की तिथि:
PhysicsWallah Free Class के लिए आवेदन 26 जनवरी 2024 से 2 फरवरी 2024 तक फिजिक्स वाला के ऑफिसियल वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाकर राइट टू एजुकेशन कॉलम में जाकर आप गूगल फॉर्म भरकर सबमिट कर दें
कब तक नाम का घोषणा कर दिया जाएगा:
Physics Wallah के डायरेक्टर अलग कर के अनुसार आप अगर सिलेक्ट होते हैं तो आपका नाम की घोषणा 6 फरवरी तक कर दिया जाएगा अतः आप जल्द से जल्द इस अवसर का लाभ लें और अपने परीक्षा के तैयारी को मजबूत करने के लिए अपना आवेदन जरूर करें।
किस प्रकार आप ने समझा कैसे आप फिजिक्स वाला के कोर्स को आसानी से ले सकते हैं अगर आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹