P.M Vishwakarma Yojana :में आवेदन करना हुआ आसान रजिस्ट्रेशन के,लिए लगाये जायेंगे कैंप, तिथियां जानिए सम्पूर्ण जानकारी
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजन केंद्र सरकार कार्यक्रम छोटे व्यवसाययों एवं मजदूरी करने वाले लोगों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसे करके लोन प्राप्त किया जा सकता है तो आईए जानते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के मिर्जापुर जिले में जागरूकता अभियान के तहत लगाए जाने वाले कैंपों के विवरण के बारे में।
पहाड़ी ब्लाक में 11 जनवरी को
मझवाँ में 12 जनवरी के
पटेहरा में 15 जनवरी को
राजगढ़ में 16 जनवरी को
शीखड़ में 18 जनवरी तो
जमालपुर में 20 जनवरी को
नारायणपुर में 22 जनवरी दो
झानवें में 23 जनवरी
लालगंज में 24 जनवरी को
हालिया में 27 जनवरी हो
नगर सिटी में 29 जनवरी को
इस प्रकार ब्लॉक बार अभियान चलाकर कॉमन सर्विस सेंटर जन सेवा केद्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन कार्य को गति प्रदान किया जाएगा।
कितने रूपये दिये जाते है:
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जिसमें सरकार व्यवसाय करने के लिए प्रशिक्षण देती है प्रशिक्षण के बाद ₹15000 टूल किस्त खरीदने के लिए एवं ₹100000 लोन5% की दर से 18 महीने के लिए देती है। समय पर चौका देने के बाद 2 लाख तक का दोबारा लिया जा सकता है वह भी 5% की दर से ही।
तो अगर आप अभी तक नहीं कर पाए हैं इस योजना का रजिस्ट्रेशन तो जरूर करवा लें अपनी जरूरत की हिसाब से अपनी कारों को दिए गए नोटिफिकेशन में ढूंढे और करवायें अपने ट्रेड में रजिस्ट्रेशन
Super
जवाब देंहटाएंSUPER
जवाब देंहटाएं