Republic day 2024 India:क्या हम प्राप्त कर लिए गणतंत्र के लक्ष्यों को
हमारा भारतवर्ष 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है देश को आजाद कराने, वाले शहीदों ने सोचा हगा अपनी कल्पनाओं का भारत जिसमें हर व्यक्ति खुश रहेगा चारों ओर शांंति रहेगी संविधान के धाराओं के अनुसार राज्य किया जाएगा नेता तो होगें लेकिन कर्तव्यनिष्ठ होंगे जो अपनी प्रजा की और नागरिक के अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करेंगे।
Republic Day:गणतंत्र दिवस के लक्ष्य को प्राप्त कर लिए
लेकिन क्या आपको लगता है कि हमारे सोने की चिड़िया कहे जाने वाले हिंदुस्तान को आजादी तो मिल गई लेकिन हम अभी भुखमरी और आर्थिक तंगियों से जूझ रहे हैं हमारे ऊपर आज भी विदेशी कर्ज बढ़ते ही जा रहे हैं खाने को तो हम विकसित देश होने वाले हैं लेकिन पीढ़ियां गुजर गई विकासशील पढ़ते पढ़ते।
राजनीति का बढता चक्र:
हर काम करने की पहले अगर राजनीति किया जाए तो फिर कार्य कितना सफल होंगे यह सबको पता है हमारे राजनीतिक पार्टियों की दशा भी वैसी ही है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौरा चालू रहता है।
चेतनाओं में जो भारत था वह महान अशोक, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, हर्षवर्धन से, हालांकि यह भी है देश में हुक्मरानों ने अपनी अपनी तरफ से कोशिश तो किया पर आज भी हम अपनी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए अगर देश की जनता राशन के लिए लाइनों में खड़ी है तो यह देश का सौभाग्य नहीं दुर्भाग्य है, परीक्षा करने वाली संस्था ठीक से परीक्षाएं नहीं कर पाए तो यह गणतंत्र के नाम पर एक तमाचा है हिंदुस्तान को, परीक्षाएं कराने के नाम पर पेपर लीक होती है और हजारों युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है यह अपनी गणतंत्र को क्या शोभा देता हैआप क्या कहेंगे इसे सच्चा गणतंत्र, अभी बाकी है हिंदुस्तान वास्तविक गणतंत्र को प्राप्त करने के लिए
स्वास्थ्य की चुनौतियां :
जहां स्वास्थ्य की देखभाल और दावों के लिए इलाज के खर्च के लिए केंद्र सरकार को आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है और स्वास्थ्य के लिए योजनाएं चलना पड़ता हो तब क्या कह सकते हैं हमने प्राप्त कर लिया हिंदुस्तान के गणतंत्र के सपने को।
जहां पेंशन के लिए लोग लाइन में लड़ते हैं क्या हमारा गणतंत्र वाला ऐसा ही रहना चाहिए।
दोस्तों यह मेरा गणतंत्र दिवस अपना विचार है आप अपने विचार को भी कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपके विचारों का मैं स्वागत करता हूं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹