Room Heater Side Effects :रूम हिटर के बढते खतरे
Room Heater ,के क्या खतरें है:
मीडिया में छपी खबर के अनुसार अभी रूम हीटर जलाकर शो रहें कुछ लोगों की मौत हो गई है। यह मौत हमें भविष्य में रूम हिटर जलाकर सोने से हमको सावधान करती हैं। ऐसा नहीं है कि रूम हीटर जलाकर सोना ही नहीं चाहिए बल्कि इसके प्रयोग में हमें कुछ सावधानियां अपनाना चाहिए जिससे कि इसकी कुप्रभाव से बचा जा सके।
रूम हीटर से कौन सी जानलेवा गैस निकलती है:
रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है कार्बन मोनोऑक्साइड गैस मनुष्य के लिए घातक होती है यह गैस रंगहीन होती होती हैं। जो निकलती है हम जैसे इंसान इसको पहचान ही नहीं पाते और आराम से सोए रहते हैं जिससे हमारी मौत तक हो जाती है क्योंकि हमारे शरीर स्थिर पड़ जाते हैं हमारे स्वसन नली ठप हो जाते हैं। यह गैस निकलती है तो हम सोए सोए ही बेहोश हो जाते हैं और मृत्यु तक की नौबत आ जाती है क्योंकि उठकर रूम हीटर को बंद करें इसके लिए हमारे शरीर में ऊर्जा ही नहीं रह पाती है।
कैसे करें रूम हीटर से निकलने वाले गैस कार्बन मोनोऑक्साइड से बचाव:
यह हमारे धमनियों को फेफड़े को जबरदस्त रूप से प्रभाव में लाती है अतः हमें रूम के बगल में एक तब में पानी भरकर जरूर रख देना चाहिए जिससे रूम के अंदर तापमान और नमी का मिश्रण बना रहे और बराबर रूम में नमी की जो आवश्यकता है उसे पूरा किया जा सके नामी रहेगा तो कार्बन मोनोऑक्साइड का निर्माण नहीं हो पाएगा रूम हिटर चलते हैं तब नामी नहीं रहता तो ऑक्सीजन को कम कर देते हैं और धीरे-धीरे ऑक्सीजन कम होने से हमारा दम घुटने लगता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹