RRB ALP Recruitment:युवाओं में सीटों को लेकर बढ़ी निराशा, विरोध का लहर जारी
RRB ALP Recruitment, को लेकर क्यों हो रहा है विरोध:
सहायक लोको पायलट की यह भर्ती 6 साल बाद आई हैं, युवाओं को एक भरोसा था कि रेलवे में लोको पायलट बनने का सपना पूरा होगा लेकिन यह वैकेंसी ऊंट के मुंह में जीरे के समान जैसी है।
कई सालों से लगे हुए छात्र सहायक लोको पायलट बनने का सपना देख रहे थे कि एक दिन पूरा होगा लेकिन नहीं, सीट इतना कम आया की छात्र आंदोलन पर उतर आए।
IncreaseRailwayALPVacncy: नाम से सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बातों को रख रहे हैं।
5696 निकले इस वैकेंसी के विरोध में खान जीएस रिसर्च सेंटर के खान सर भी अब शामिल हो गए हैं उन्होंने x पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह वैकेंसी अब तक के रेलवे भर्ती इतिहास में ड्राइवर की सबसे कम वैकेंसी है यह भी तब जब 3 लाख पद खाली हैं।
सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करके सरकार से सहायक लोको पायलट के सीटों को बढ़ाने का मांग किया जा रहा है।
सोसल मीडिया पर ट्रेंड कराकर मांगे किया जा रहा है सीटों को बढ़ाया जाए क्योंकि सरकार ने स्वयं यह कब बोला था कि अभी रेलवे में 3 लाख से ज्यादा पद खाली हैं
दैनिक जागरण छपे एक रिपोर्ट के अनुसार आज भी 3 लाख से अधिक पद खाली हैं तो फिर सरकार क्यों कम पद पर भर्ती निकाल रही है यह एक सोचने वाला मुद्दा बन गया है।
एनडीए गठबंधन की सरकार के लिए यह आंदोलन आने वाले चुनाव विपरीत प्रभाव डाल सकता है क्योंकि सरकार ने जब खुद कहा था कि रेलवे में अभी ३लाख सीट खाली हैं, 6 साल तक कोई वैकेंसी आया नहीं तो फिर इतना काम सीट निकालने का क्या तात्पर बनते हैं यह सोचने वाला एक विषय है आशा करते हैं सरकार आंदोलनकारी युवाओं और भर्ती सीट बढ़ान ने की मांग को पूरा करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹