U.P. Bord Examination: प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित, जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर,कब से है ,जानिए कब से है परीक्षा
U.P. Bord Examination: प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित, जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर, कितना है क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर
दैनिक जागरण वेबसाइट के खबर के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में कराई जाएंगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दिया गया है प्रायोगिक परीक्षा 25 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो जाएगी।%20-%202024-01-20T093742.835.jpg)
%20-%202024-01-20T093742.835.jpg)
क्षेत्रीय कार्यायलयों द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर:
छात्रों एवं अभिभावकों के पास परीक्षा आते ही कई समस्याएं आ जाती हैं इन समस्याओं एवं जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपने-अपने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं इन हेल्पलाइन नंबरों पर आप जाकर अपनी समस्याओं एवं जिज्ञासाओं को परामर्श करके दूर कर सकते हैं ।
यूपी बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के हेल्पलाइन नंबर क्या है:
प्रयागराज वाराणसी गोरखपुर मेरठ और बरेली द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर:
0532-2423265, 9793908133
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर:
0121-2660742, 9454457256
बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर:
0581-2576494, 9411915423
वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर:0542-2509990, 9415810708
गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर:
0551-2205271, 6394717234
यह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पांच क्षेत्रीय कार्यालयों की हेल्पलाइन नंबर है जो परीक्षा संबंधित जानकारी की लिए जारी किए गए हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के केंद्रीय मुख्यालय द्वारा भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर आप अपने परीक्षा से संबंधित जानकारी जिज्ञासा कोई भी है तो पूछ सकते हैं।
क्या है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के केंद्रीय मुख्यालय का हेल्पलाइन नंबर:
अगर आप मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर बात करना चाहते हैं तो वह नंबर इस प्रकार हैं:
18001805310, 18001805312
इन नंबरों पर फोन करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
इस प्रकार दोस्तों उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर की सुविधा प्रदान की गई है जिसका छात्र एवं अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अपने राय एवं विचार कमेंट बॉक्स में ज़रूर प्रदान करें जिससे हम भविष्य में और भी रुचि और ज्ञानवर्धक आर्टिकल आपके लिए लाते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹