UPTET:जाने क्या है योग्यता परीक्षा की पूरी जानकारी एक ही जगह पर
दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश में अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी (U.P.T.E.T) को पास करना बेहद जरूरी होता है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को बिना पास किये आप उत्तर प्रदेश में शिक्षक नहीं बन सकते हैं । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग ( U.P.T.E.T) चलिए को जानने का प्रयास करते है।
U.P.T.E.T. EXAMS, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होते हैं प्रथम प्रश्न पत्र प्राथमिक विद्यालय के लिए कराए जाते हैं यानी 1 से 5 तक के छात्रों के लिए, दूसरा प्रश्न पत्र उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए कराए जाते हैं अर्थात 6 से 8 तक के बच्चों के लिए कराया जाता है।
U.P.T.E.T ELIGIBILITY Criteria क्या होता है:
uptet Eligibility criteria: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (uptet ) परीक्षा देने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।
यूपी टेट परीक्षा के लिए क्या होना चाहिए शैक्षिक योग्यता:
उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट( uptet) प्रथम प्रश्न पत्र के लिए योग्यता;
प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त हो या एनसीटीई या भारतीय पुनर्वास परिषद से 2 साल का डिप्लोमा( D.El.ED)प्राप्त किया हो।
या
या स्नातक और 2 साल का बीटीसी ,नर्सरी टीचर ट्रैनिंग
या
,
विशेष बीटीसी प्रशिक्षण या स्नातक डिग्री उत्तर प्रदेश में 2 साल और बीटीसी उर्दू विशेष प्रशिक्षण के साथ स्नातक की डिग्री होना बेहद जरूरी हैं।
उच्च प्राथमिक स्तर 6 से 8 तक की UPTET परीक्षा के लिए योग्यता:
उच्च प्राथमिक स्तर अर्थात 6 से 8 तक के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा द्वारा द्वितीय प्रश्न पत्र करवाया जाता है
द्वितीय प्रश्न पत्र को देने के लिए अर्थात उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed या D.el.ed की डिग्री होनी चाहिए।
या
भारतीय पुनर्वास परिषद से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री B Ed/ D.ed. विशेष शिक्षा के साथ डिग्री होनी चाहिए।
या
न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल की डिग्री (B.El.ED)
या
न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और B.ED होना जरूरी है।
UPTET परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन द्वारा किया जाता है।
UPTET परीक्षा के लिए ऑफिशल वेबसाइट
www.updeled. gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आप परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं समय पर अपने फार्म को भर सकते हैं।
UPTET Exam पैटर्न
UPTET परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक नंबर निर्धारित किया गया है।
कोई नेगेटिव मार्किंग उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET में नहीं होता है।
UPTET का प्रथम प्रश्न पत्र उसे उम्मीदवार के लिए होता है जो कक्षा एक से पांच तक अर्थात प्राथमिक का शिक्षक बनना चाहता है।
UPTET परीक्षा में द्वितीय प्रश्न पत्र 6 से 8 तक पढ़ने वाले अध्यापक के लिए अर्थात उच्च प्राथमिक में शिक्षक बनने के लिए करवाया जाता है।
अगर आप प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों परीक्षाओं में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों की परीक्षा देने होंगे।
प्रश्न पत्र हल करने के लिए कितना समय दिया जाता है:
यूपीटेट में परीक्षा में आपको समय 2 घंटे 30 मिनट का दिया जाता है
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के पेपर दो पालियां में कराए जाते हैं।
निर्धारित कट ऑफ को पास कर आप UPTET के सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते हैं
सामान्य जाति के लिए संपूर्ण अंक का 95% एवं ओबीसी एससी, एसटी जातियों के लिए संपूर्ण अंक का 90% आना चाहिए।
UPTET Paper-1 परीक्षा पैटर्न को आप इस प्रकार समझ सकते हैं।
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास 30। 30
भाषा प्रथम- हिन्दी 30। 30
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ संस्कृत /उर्दू/ 30, 30
गणित - 30। 30
पर्यावरण अध्ययन - 30। 30
कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है संपूर्ण पूर्णांक 150 होता है।
UPTET Paper-2 परीक्षा पैटर्न को आप इस प्रकार समझ सकते हैं।
प्रकार समझ सकते हैं।
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास 30 30
भाषा प्रथम- हिन्दी 30 30
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ संस्कृत /उर्दू/ 30, 30
गणित या विज्ञान या सामाजिक विज्ञान–60
द्वितीय प्रश्न पत्र में भी संपूर्ण प्रश्न पत्र 150 होते हैं एवं प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है।
Uptet Validity:
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट की वैलिडिटी अब आजीवन कर दिया गया है तो दोस्तों आप लोगों को अब बार-बार UPTET, देने की आवश्यकता नहीं है एक बार तैयारी करके आप इस परीक्षा को आराम से पास कर सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा uptet परीक्षा संपूर्ण रूप में इसके लिए आवश्यक योग्यता पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न प्रश्न पत्र को समझने का प्रयास किया आशा करते हैं आपको यह पसंद आया होगा अपनी राय विचार सुझाव कमेंट बॉक्स में हमें जरूर प्रदान करें।
अगर आप उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं तो इसकी जानकारे इस न्यूज़ आर्टिकल से बिस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।
CTET (Central Teacher Eligibility Test) क्या होता है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षाएं
What is Super TET Uttar Pradesh: क्या होता सुपर टेट, क्यों लिया जाता है Super tet Exam
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹