What is Super TET Uttar Pradesh: क्या होता सुपर टेट, क्यों लिया जाता है Super tet Exam
CTET और UPTET पास करने के बाद जिस परीक्षा को देने के लिए उत्तर प्रदेश का युवा तैयारी करता है वह है Super Tet इस परीक्षा को पास करने के बाद उत्तर प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में अध्यापक पद पर नियुक्ति होती है। आप Uttar Pradesh Super TET के बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में प्राप्त कर सकेंगे
Super TET
परीक्षा बोर्ड: Super TET Exam Board:
Super TET की परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा करवाया जाता है। परीक्षा को संचालित परीक्षा नियामक प्राधिकारी (P.N.P) द्वारा किया जाता था लेकिन वर्तमान में परीक्षा नियामक प्राधिकारी(P.N.P) को रद्द कर दिया गया है और संस्था का गठन किया जा रहा है।
Pepper Mode:
Super TET परीक्षा में पेपर मोड ऑफलाइन रहता है अर्थात पेपर देने के लिए आपको MCQ आधारित प्रश्न मिलेंगे जिसे ओएमआर शीट पर भरकर सबमिट करना पड़ता है।
SUPER TET EXAMS ELIGIBILITY: सुपर टेट परीक्षा के लिए योग्यता:
Super TET Exam देने के लिए ग्रेजुएशन 50% अंक के साथ B.Ed या D.El.Ed पास करना अनिवार्य है साथ ही CTET या UPTET का सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक होता है तभी आप सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SUPER TET Exam Pattern: सुपर टेट परीक्षा पैटर्न
विषयों अंक
भाषा-अंग्रेजी हिंदी संस्कृत - 40
विज्ञान -10
गणित - 20
पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान-10
शिक्षण पद्धति -10
बाल मनोविज्ञान- -10
सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स-30
तार्किक ज्ञान -10
संचार प्रौद्योगिकी -5
रीजनिंग -10
कुल टोटल अंक -150
सुपर टेट परीक्षा संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं www.upbasiceduparishad.gov.In
Super TET Exam 150 प्रश्न दिए जाते हैं और आपको चार विकल्प दिए जाएंगे ओएमआर शीट पर आपको सही विकल्प का चुनाव करके बॉल पेन का प्रयोग करते हुए निश्चित घेरे में रंगना पड़ता है। अगर आपको परीक्षा में सफल होना है तो बोर्ड द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना ही होगा इसके बाद सभी अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है फिर नियुक्ति की प्रक्रिया चालू होती है।
Super TET Exam के लिए निर्धारित आयु:
उत्तर प्रदेश सुपर टेट के लिए निर्धारित आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी, एसटी, एससी जातियों के आरक्षित कोटे के तहत छूट दिया जाता है।
इस प्रकार उत्तर प्रदेश सुपर टेट के सारी कार्य संपादित किए जाते हैं आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आएगी अपने सुझाव विचार कमेंट बॉक्स में ज़रूर प्रदान करें ताकि भविष्य में और भी हम ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल आपके बनाने के लिए मोटिवेट रहे।
CTET Certificate बिना DigiLocker के कैसे डाउनलोड करें?
Sir mai haryana se belong karta hu gradution Me mere 48 percent Or B.ed me 60 percent marks h to kya m supertet ke liye eligibal hu
जवाब देंहटाएंसुप्रीम कोर्ट के आदेश के आनुसार प्राथमिक भर्ती से up मे BED वालों को बाहर कर दिया गया है।आप BED करके SUPER TET,प्राथमिक स्तर के भर्ती में युवा में नही बैठ सकते हैं अभी, आगे आगे देखिये सरकार क्या प्राथमिक में BED को सामिल करती है।
हटाएं