A.T.M Se Nikale Fate Note Kaise Badalne: एटीएम से अगर निकल जाए फटे नोट तो कैसे बदले?
आपके पैसे की बहुत ही कीमत होती है पर कभी-कभी हमारे पास एटीएम मशीन से भी फटे नोट निकल जाते हैं तो हमें समझ में नहीं आता कि अब हम क्या करें कहां है इसको बदले कैसे इसके बदले में नए नोट को पे लिए हम इस ब्लॉग में इसे जानते हैं कि हम अपने नोट को कैसे बदल सकते हैं।
एटीएम मशीन से फटे हुए नोट निकालने पर क्या करना चाहिए:
अगर एटीएम मशीन से फटी हुई नोट निकल जाए तो, नोट को एटीएम मशीन में लगी हुई कैमरे के सामने ले जाना चाहिए, इसके बाद एटीएम से निकले हुए पर्ची को साथ में लेना चाहिए अगर भारती नहीं हो तो मोबाइल पर आए हुए मैसेज को लेकर जिस बैंक का एटीएम है उसके पास जाना चाहिए और अपने नोट को आसानी से बदल देना चाहिए।
Reserv Bank Of India Rules: भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार अगर एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय खराब नोट निकल गया है तो आपको इस बैंक में जाना होगा वहां जाकर एक का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और एटीएम सिर्फ लगाकर लेनदेन से जुड़ी जानकारी देनी होगी अगर एटीएम सिर्फ नहीं है तो फिर मोबाइल नंबर पर आए हुए मैसेज की डिटेल भी दे सकते हैं जिसकी बम आपकी नोट आसानी से बदले जाएंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹