Confusing QuestionTo Paytm:पेटीएम पेमेंट बैंक से संबंधित कंफ्यूजन, क्या डूब जाएंगे हमारे पैसे
भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक बंद हो जाएगा ?क्या वॉलेट में रखा हुआ पैसा खत्म हो जाएगा? इसी प्रकार मन में उठने वाले हर प्रश्नों की जवाब आप जान पाएंगे इस आर्टिकल में।
Reserve Bank Of india Action On paytm:
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाएं वर्तमान में रोक दी जा चुकी है भारतीय रिजर्व बैंक ने ट्रांजैक्शन से लेकर क्रेडिट तक की सेवाओं को 29 फरवरी 2024 के बाद रोकने का आदेश दिया है। पेटीएम पेमेंट बैंक से संबंधित कन्ज्यूरिंग प्रश्नों को लिए हम लोग देखते हैं और समझते हैं।
Question: क्या Paytm बंद हो रहा है?
नहीं पेटीएम बंद नहीं हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा करवाई पेटीएम एप्स पर नहीं बल्कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर किया गया है अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर अपने पेटीएम ऐप्स में प्रयोग कर रहे थे तो आपके सेवाओं पर फर्क पड़ेगा लेकिन आप किसी दूसरे बैंक के अकाउंट नंबर से पेटीएम एप्लीकेशन में यूपीआई प्रयोग करते हैं तो आपकी सेवाएं निरंतर चालू रहेगी और कोई भी आपकी सेवा पर फर्क नहीं पड़ने वाला है।
Question - क्या Paytm Chimes (चीनी) कंपनी ?
पेटीएम एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं।
Question -क्या Paytm बंद हो जायेगा?
पेटीएम थर्ड पार्टी एप्स गूगल पे फोन पे की तरह काम करता रहेगा। पेटीएम एप्लीकेशन का प्रयोग आप यूपीआई एप्लीकेशन के रूप में किया जा सकेगा केवल पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाएं प्रभावित हु है
।
Question -R.B.I.ने क्यों किया कार्रवाई?
Reserve bank Of India ने पेटीएम पेमेंट बैंक में भारतीय बैंकिंग नियमों विपरीत कार्यालय करने के कार पेटीएम पर Action लिया और रोक लगाया।
Question -Paytm wallet balance का क्या होगा?
29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक की वॉलेट में पड़े पैसे निकालने में समस्याएं आ सकती है अतः आप टाइम सीमा के पहले ही अपने पैसे को दूसरे खाते में ट्रांजैक्शन कर लें या अपने पैसों का प्रयोग कर ले।
Question - क्या Paytm U.P.I Payment बंद हो जायेगा?
पेटीएम पेमेंट बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद केवल पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाएं आप पेटीएम का प्रयोग अन्य बैंकों के यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।
Question -Paytm Fastag का क्या होगा?
पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े फास्ट टैग का इस्तेमाल अब एक 29 फरवरी तक कर सकते हैं। पेटीएम अपने फास्ट ट्रैक सर्विस को दूसरे दूसरे बैंकों से जुड़कर चालू करने का प्रयास कर रहा है यदि बात नहीं बनी तो नया Fastag आपको लेना पड़ सकता है
Question -Loans लेने वालों का क्या होगा?
यदि अपने पेटीएम से लोन लिया है तो इसका रीपेमेंट का तरीका पहले की जैसा ही रहेगा आप जैसे पहले किस्त भरते थे वैसे ही आपको किसने भरनी पड़ेगी।
यह कुछ प्रश्न जिनके हाल हमने ढूंढने का प्रयास किया आशा है यह आपको उपयोगी और ज्ञानवर्धक लगेंगे अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में हमें जरूर प्रदान करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹