Fake Guru Alert: Sandeep Maheshwari New Show/फेक गुरुओं से बचकर
भारत के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी Fak Guru से अलर्ट रहने का वीडियो अपने यूट्यूब ऑफिशियल चैनल पर अपलोड करते हुए सभी यहां युवाओं को यह संदेश दिया कि हमें ऐसे फरेब झूठे गुरु से बचकर रहना चाहिए।
Fake Guru Business:
सभी फेक गुरुओं की यह पहचान है कि वह बिना अनुभव के ही हर कार्य को अपने तरीके से हल करने का तरीका तैयार कर लेते हैं संदीप माहेश्वरी ने कहा” हे गुरु इंटरनेट पर हर रोज आपको जबरदस्ती अपकी समस्याओं को हल करने के लिए तैयार रहते हैं।
सच्चे गुरु और फेक गुरु में अंतर होते हैं सच्चा गुरु आपको अपने अनुभव के अनुसार राय विचार और विमर्श आपको प्रदान करता है जबकि फेक गुरु इंटरनेट पर ऐड चलता है और आपको बुलाता है समस्या निदान करने के लिए।
शादी तक के लिए लड़कियों का निर्धारण हम फेक गुरुओं से करते हैं:
संदीप माहेश्वरी ने अपने शो में कहा कि हम शादी तक करने के लिए हे गुरु से जाकर पूछते हैं कैसी लड़की से शादी करना चाहिए। और शादी क्यों करना चाहिए। फिर से गुरु हमको प्रवचन सुनाने लगते हैं शादी क्या करना है सेक्स के लिए किया जाता है। ऐसे ही ऐसे ही फालतू और बिना सर पैर की बातें। ठीक गुरुओं के माध्यम से किया जाता है।
हमें किसी भी मुद्दे पर सलाह किस लेना चाहिए:
हमें किसी भी मुद्दे पर सलाह ऐसे व्यक्ति से लेना चाहिए जो अपने क्षेत्र का मर्मज्ञ और अभी हो हमें किसी एक व्यक्ति का भक्त नहीं बनना चाहिए बल्कि अलग-अलग क्षेत्र में एक्सपर्ट रहने वाले इंसान से अपनी समस्याओं का निदान ढूंढना चाहिए।
संदीप माहेश्वरी के वीडियो का लिक में नीचे दे रहा हूं आप चाहे तो उनकी वीडियो को देख सकते हैं ।
Fake Guru Alert: Sandeep Maheshwari New Show/फेक गुरुओं से बचकर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹