Kataan Bhojpuri Movie: भोजपुरी मूवी कटान का ट्रेलर हिट, कैसी है फिल्म
भोजपुरी मूवी कटान का ट्रेलर जारी होने के बाद 5 दिनों में 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। भोजपुरी फिल्म कटान एक साफ सुथरी और बेहतरीन फिल्में गिनी जा रही है। यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में फिल्म की तारीफ की कमेंट दिखाई दे रहे हैं। लोगों द्वारा फिल्म के तारीफ किया जा रहा है।
फिल्मी एक गरीब किसान और शासन सत्ता से लड़ता हुआ उसका जीवन दिखाने का प्रयास किया गया है।
Kataan Movie Director: कटान फिल्म का निर्देशन:
कटान फिल्म का निर्देशन धीरू यादव के द्वारा किया गया है। भोजपुरी में ऐसी फिल्मों की जरूरत है । जो लीक से हटकर बनाई जा रही हो। देखते हैं धीरू यादव के के इस फिल्म का कैसा प्रदर्शन होता है।
फिल्म के प्रमुख कलाकार: फिल्म के प्रमुख कलाकारों में संजय पांडे, चांदनी सिंह, अनिल रस्तोगी, मनमोहन तिवारी, अभय कबीर रायचंद, रचना सिंह, सीमा मोदी, संदीप यादव, विजय शुक्ला, अमरेंद्र शर्मा, बिजली रानी, संतोष पहलवान,
इन सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय करने का प्रयास किया है ऐसा ट्रेलर में देखने को मिल रहा है। फिल्में प्रमुख लीड रोल में संजय पांडे नजर आए हैं। संजय पांडे ने की कटान फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाया है।
फिल्म के ट्रेलर को हिट होने के बाद हम आशा करते हैं भोजपुरी में एक ऐसी फिल्म बनी है जो हमारे भोजपुरी समाज का नेतृत्व अपनी फिल्म के माध्यम से करने वाली है।
👍👍
जवाब देंहटाएं