Open Books Exam: क्या होता है ओपन बुक्स परीक्षा?
ओपन बुक्स परीक्षा, अर्थात किताब खोलकर परीक्षा देने का छूट, समय-समय पर किताब खोलकर परीक्षा देने की लिए मांग किया जाता है। इसी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद में इस परीक्षा को आयोजित करने का भी मन बना लिया है।
Open Books Exam: करने के फायदे:
ओपन बुक्स एग्जाम करने की कई फायदे होते हैं पहले परीक्षा देने वाला अपने तार्किक सोच और क्षमता को परीक्षा के लिए विकसित करता है।
क्योंकि उसे किताब से देखकर और पढ़कर केवल तर्क के आधार पर ही उत्तर लिखना पड़ता है। किताब से देख कर लाइन बाई लाइन उत्तर लिखा होगा तो यह उत्तर अमान्य हो जाएगी। Open Book Examination मैं परीक्षा में परीक्षा देने के लिए किताब नोट्स बुक्स साथ में ले जाया जाता है और परीक्षा हाल में उसी के सहारे परीक्षा दिया जाता है लेकिन इसमें आप लाइन बाई लाइन किताब के शब्दों को आंसर लिखने वाले कॉपी में छाप नहीं सकते हैं, बल्कि किताब में लिखे हुए कांसेप्ट को समझकर अपने शब्दों में लिखना पड़ता है। अर्थात यह परीक्षा Close Books Examination से भी कठिन होती है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद इस परीक्षा का आयोजन ट्रायल के रूप में अब की साल कक्षा 9 और 11 की बच्चों के साथ करने जा रहा है।
Open Book Examination इस परीक्षा के कुछ विपरीत प्रभाव या नुकसान भी हो सकते हैं:
अधिकांश उत्तर लिखते समय परीक्षा में किताब के ही शब्दों का प्रयोग घुमा फिरा कर किया जाएगा।
उत्तर लिखते समय अनावश्यक रूप से परीक्षार्थी का समय बर्बाद हो जाएगा और प्रश्न छूट जाने की संभावना हमेशा बने रहेंगे।
घर पर पठन-पाठन करने के लिए परीक्षार्थी विद्यार्थियों में सक्रियता की कमी आ सकती है।
कुल मिलाकर ओपन बुक एग्जाम के फायदे भी हैं और नुकसान भी हैं आप इस परीक्षा में क्या विचार रखते हैं कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹