U.P.I Latest News:विश्व में फैलता भारत का यूपीआई,इन देशों ने अपनाया, अब तक ऐसा रहा दौर,
भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम(U.P.I )अब अपने देश के साथ विदेश में भी काम करेगा फ्रांस के बाद श्रीलंका और मॉरीशस में भारतीय यूजर यूपीआई सिस्टम का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे। भारत में U.P.I की शुरुआत सन 2016 में हुआ था इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम से आप ऑनलाइन पैसे का ट्रांजैक्शन कर पाते हैं। यूपीआई का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(N.P.C.I) द्वारा किया जाता है।
U.P.I.(Unified Payment Interface) आज गांव से लेकर शहरों तक फैला हुआ है कोई भी सामान खरीदना हो या दवा के लिए रिश्तेदार को पैसा भेजना हो हमारे हाथ में यूपीआई आईडी होने के बाद सारे काम आसान हो जाते हैं। अब हम भारतीयों के लिए एक खुशखबरी है हम अपने देश में ही नहीं अब विदेश में भी यूपीआई का प्रयोग कर पाएंगे फ्रांस श्रीलंका और मॉरीशस ने अपि प्रयोग करने के लिए परमिशन दे दिया है।
यूपीआई के विस्तार का बात किया जाए तो विदेश में यूपीआई सिंगापुर, भूटानी, नेपाल, और संयुक्त अरब अमीरात में प्रयोग किया जा सकता है अभी फ्रांस ने घोषणा किया है की एफिल टावर देखने वाले पर्यटक अब यूपीआई का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।
यूपीआई का प्रयोग करने के लिए आपको एक पेमेंट एप्लीकेशन की जरूरत होती है और एक यूपीआई आईडी की इसके साथ आप ऑनलाइन लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹