RO,A.R.O,Pepper Leak Protests/ परीक्षाओं से टूटता हुआ विश्वास
लगातार सलों दर साल एक रोजगार के लिए हम जैसे युवा रातों को जाकर एक सपना देखते हैं कि रोजगार मिलेगा तो हम भी अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करेंगे। हमारी मजबूरी यह रहती है कि हम ऐसे परिवार में पैदा हुए होते हैं जहां लोग केवल हर रोज कुआं खोदने वाले और पानी पीने वाले जैसे लोग होते हैं। हमारी माता-पिता आजीवन इतना ही पैसा कमा पाते हैं कि हमें किसी भी तरह ठीक से खिला सके और हमारा फिस जमा कर सके। इश्क में ऐसा आता है कि वे हमारे लिए ठीक से फीस तक का भी जुगाड़ नहीं कर पाते।
जिंदगी की कठिनाइयों से जुड़ते हुए जब हम जिंदगी को जीने के लिए कुछ पैसों की जुगाड़ की ओर ध्यान देते हैं तो हमें एक रास्ता नजर आता है वह सरकारी परीक्षा को देखकर सरकार की नौकरी को प्राप्त करना काश यह विश्वास योग होता कि हम अपने मेहनत के दम पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले परीक्षाओं को पास कर लेंगे तो कितना खूबसूरत वह दिन होता।
माता-पिता के सपने होते हैं जब हम हर दिन जाते हैं ट्रेनों में बैठकर शहर की ओर परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने तुम आंखों को आने के बाद जरूर देखते हैं जिन आंखों में मां सपने दिए बैठी रहती है और रिलेशन के लोगों को बताती है कि बेटा परीक्षा लेने गया है अबकी बार सफल हो जाएगा ।
Video Source- X अकाउंट(Prashant Singh)उत्तर विधाता की कुदृष्टि जो ही समाचार की पानी पर ब्रेकिंग न्यूज़ बनाकर आती है की परीक्षा लीक हो गए प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो गए प्रश्न पत्र के प्रिंट आउट परीक्षा से पहले ही बाजार में उपलब्ध हो गए हमारी हमारे "करेजे पर कैसे साफ रेंग" जाते है।
बड़े ही निराशा और आशा की बीच फिर से माँ को वही बताना पिता को समझना की जो परीक्षा देने के लिए शहर में गया उसे परीक्षा के पेपर पहले ही लीक हो गए माता और पिता भी तनाव और सदमे की जिंदगी जीने लगते हैं।
R.O, A.R.O, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा संपन्न कराया गया इस इस परीक्षा के पेपर लिक कई वीडियो सामने आ गए।
हम माननीय मुख्यमंत्री से यह गुजारिश करते हैं कि परीक्षा में पेपर लीक करने वाले साजिश कर्ताओं को जांच करके जल्दी से जल्दी कार्रवाई किया जाए क्योंकि ऐसे मामले लगातार बढ़ती ही जा रहे हैं।
आभार दैनिक जागरण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹