Top 5 mobile Phone 5g 2024: 5G हैंडसेट जिसे एक बार प्रयोग करने पर लग जाए चस्का
5G तकनीक ने क्या-क्या कमाल किया यह बताने की आवश्यकता नहीं है बैठे-बैठे ही वीडियो कॉलिंग से लेकर पैसा निकालने तक कितना आसान हो गया अब अधिकतर युवा बैंक का चक्कर लगाने से अपना समय बचाकर अपने अन्य कार्यों में लगते हैं इसका श्रेय बदलते हुए दौर में इंटरनेट को दिया जा सकता है। इंटरनेट ने इंसान को एक नए तरीके से जीवन जीने के लिए तैयार कर दिया है इन्हीं जरूरत को पूरा करता है मोबाइल 2G 3G 4G धीरे-धीरे अब 5G में अपना पैर पसार दिया है। कंपटीशन के इस युग में मोबाइल हैंडसेट कंपनियों ने अपने अपने मोबाइल की हैंडसेट बाजार में उतार दिए हैं। और सब की अलग-अलग विशेषताएं भी हैं।
दोस्तों आपको इस लेख पांच ऐसे 5G मोबाइल के बारे में आपको बताने जा रहा हूं जो इस समय आपकी जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं उनकी क्वालिटी रैम आदि के बारे में जानकारी इस प्रकार से हैं।
1.Samsung galaxy S24 ultra:
यह सैमसंग का एक फ्लैगशिप 5G हैंडसेट फोन है जो अपनी विशेषताओं के लिए पहचाना जाता है इसमें 6.8 इंच का AMOLED display, 1200MP मुख्य कैमरा 12GB RAM, 1tb स्टोरेज पाया जाता है यह फोन Snapdragon 8Gen Processor द्वारा संचालित किया जाता है।
5G मोबाइल लेने के लिए सोच रहे हैं अगर आप तो यह एक आपके लिए विशेष ऑप्शन हो सकता है।
2.Googl Pixels 7 Pro:
यह गूगल का एक फ्लैगशिप 5G हैंडसेट है जो अपनी अनोखी डिजाइन के कारण भारतीय युवाओं में एवं विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर रही है इस मोबाइल हैंडसेट की शानदार कैमरे अपनी विशेषताओं के लिए पहचाने जाते हैं इसमें 7.7 1 इंच का oled Display, 50 M.P का मुख्य कैमरा 12gb रैम का और 512 जीबी का स्टोरेज मोबाइल में पाया जाता है ।Google Tensor 2 चीप के द्वारा संचालित किया जाता है।
3.IPhone14 Pro Max:
यह अमेरिका की दिग्गज एप्पल का फ्लैगशिप 5G हैंडसेट है जो अपनी शानदार कैमरा और गुणकता तथा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आजकल ट्रेंडिंग में बना हुआ है इसमें 6.7 इंच का Super Retina xdr Display,48MP का ट्रिपल - लेंस कैमरा सिस्टम 8GB रैम और 1tb स्टोरेज पाया जाता है a16 बायोनिक चिप द्वारा संचालित होता है। अगर आप 5G हैंडसेट लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक विकल्प हो सकता है।
4.OnePlus 11 Pro:
वनप्लस फ्लैगशिप एक हैंडसेट है यह एक शानदार प्रदर्शन और तेज गति से इसमें 6.7 इंच का Fluid AMOLED display 50 से मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है Ram की बात की जाए तो इस मोबाइल में कंपनी द्वारा 16GB का 16 G.B Ram दिया जाता है। यह फोन Snapdragon 8 Gen2 Processor संचालित किया जाता है।
5.Oppo Find X 6 Pro :
यह ओप्पो का एक फ्लैगशिप 5G मोबाइल हैंडसेट है जो अपनी बेहतरीन कैमरा गुणवत्ता और स्टाइल के लिए काफी ज्यादा चर्चा में है इसमें 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल का ओके कैमरा 12 बीबी का राम 256gb का स्टोरेज कहां आपको शानदार फीचर देता है यह फोन Snapdragon 8Gen2 Processor में कार्यकर्ता है।
5G फोन करते समय अपनी जरूरत के हिसाब से फोन का चयन करें कैमरा बैटरी प्रदर्शन रैम के प्रदर्शन को चेक करने मोबाइल की रिव्यू को ठीक से पढ़ें तब जाकर मोबाइल खरीदें अपने बजट में एक शानदार मोबाइल खरीदें और आवश्यकताओं को पूरा करें।
इस लेख पर अपने राय विचार कमेंट बॉक्स में हमें प्रदान कर सकते हैं।
B.S.N.L.लांच करेगा 5G,Jio और Airtel को देगा टक्कर, जानिए कब से होगा 5G सर्विस शुरू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹