U.P BEd JEE Preparation Most Important Topics: पढ़िए इन टॉपिक को और पास कीजिए बीएड प्रवेश परीक्षा।
दोस्तों क्या आप भी उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा(U.P JEE B.Ed)की तैयारी कर रहे और कंफ्यूजन में हैं कि हमें परीक्षा की दृष्टि से किन टॉपिक को तैयार करना चाहिए और किसको छोड़ना चाहिए। इसी को समझते हुए मैं उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा मे आने वाले 10 मोस्ट इंपॉर्टेंट टॉपिक आप के लिए लेकर आया हूं। आप अगर इन टॉपिकों का ध्यान से अध्ययन करते हैं तो 2024 के उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को अच्छे रैंक से पास करके अपने मनचाहे विद्यालय को पा सकते हैं और कम फीस में अध्ययन करने की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
UP BED JEE :उत्तर प्रदेश संयुक्त बिएड प्रवेश परीक्षा
1.सामान्य ज्ञान:
सामान्य अध्ययन में इन टॉपिक को पढ़ना अति महत्वपूर्ण होता है यहां से अधिकतर प्रश्न बनाए जा रहे हैं।
भारत का इतिहासकार (History OF India)
भारत का भूगोल(Geography Of India)
भारत का राजनीतिक (Politics Of India)
भारत का अर्थशास्त्र (Economy Of INDIA)
विज्ञान (Science)
कला (Art)
संस्कृति (Culture)
खेल(Sports)
इन्हें विस्तार पूर्वक अच्छे से तैयार कर ले यहां से प्रश्न सामान्य ज्ञान में बदल बदल कर प्रश्न पूछे जाते हैं।
2.भाषा(Language)
हिंदी(Hindi)
अंग्रेजी(English)
3.शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)
शिक्षण के सिद्धांत(Principle Of Teaching)
शिक्षण विधियाँ(Teaching Methods)
पाठ्यक्रम(Curriculum)
मूल्यांकन(Evaluation) शिक्षा शास्त्र में यह महत्वपूर्ण टॉपिक हैं। इन्हें भी तैयार करना अति महत्वपूर्ण होता है।
4. बाल मनोविज्ञान(Child Psychology)
इसमें आपको तीन महत्वपूर्ण टॉपिक जरूर पढ़कर तैयार कर लेना चाहिए ।
बाल विकास (Child Development)
बाल मनोविज्ञान(Child Psychology)
बाल शिक्षा शास्त्र(Child Education)
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ये सिद्धांत पढ़ना महत्वपूर्ण होता है।
5.शिक्षा प्रणाली(Education System)
भारत की शिक्षा प्रणाली(Education System)
शिक्षा नीति(Education Policy)
शिक्षा के चुनौतियां(Challenges Of Education)
6. तार्किक और संख्यात्मक योग्यता(Logical And Numerical Aptitude )
तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
संख्यात्मक योग्यता(Numerical Aptitude) इन दोनों टॉपिक को पढ़ना अति महत्वपूर्ण है इन्हीं दो से अधिकतर प्रश्न बनाए जा रहे हैं।
7. पर्यावरण शिक्षा(Environmental Education )
पर्यावरण(Environment)
पर्यावरण शिक्षा(Environmental Education)
पर्यावरण संरक्षण(Environmental Protection )
पर्यावरण की दृष्टि से पर्यावरण सिद्धांत के इन टॉपिक को पढ़ना अति आवश्यक होता है
8. सूचना और जनसंचार प्रौद्योगिकी(Information And Communication Technology) :
कंप्यूटर(Computer )
इंटरनेट (Internet)
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी(Information And Communication Technology)
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इन्हें भी तैयार कर ले उनके बिना परीक्षा में सफलता पाने में कठिनाई होती है क्योंकि यह लेटेस्ट सूचनाओं पर बनने वाले प्रश्न होते हैं।
9. योगा(Yoga):
योग का महत्व
योग के प्रकार
योग के लाभ
10. राष्ट्रीय शिक्षा नीति(National Education Policy)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020(National Education Policy -2020)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदु(Key Points Of National Education Policy)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्व(Importance Of National Education Policy )
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त सुझाव:
परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम अच्छी तरह समझे विगत वर्ष के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें समय प्रबंधन का अभ्यास करें स्वस्थ रहें और अच्छी नींद लगातार लेते रहें।
हमें उम्मीद है यह ब्लॉग आपके बीएड प्रवेश परीक्षा में सहायक सिद्ध होगा।
शुभकामनाएं
जरुर पढ़े -
UPTET:जाने क्या है योग्यता परीक्षा की पूरी जानकारी एक ही जगह पर
What is Super TET Uttar Pradesh: क्या होता सुपर टेट, क्यों लिया जाता है Super tet Exam
CTET (Central Teacher Eligibility Test) क्या होता है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
Nice
जवाब देंहटाएं