Badaun Double Murder Case: इंसानियत को खत्म कर देने वाली यह घटना इतिहास बन जाएगा
6 साल का आहान 12 साल का आयुष अपनी जिंदगी के खुशियों को जी रहे थे की उनकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दिया गया।
तीसरा भाई पीयूष का बयान बहुत ही डरा देने वाला और सोने वाला है।
पीयूष के अनुसार - “हत्यारे ने उसके ऊपर भी हमला किया लेकिन वह उनको धक्का देकर भाग आया उसके सर में भी चोट आया”
अगर वह भाग ना होता तो साजिद के दरिंदगी का शिकार बन गया होता।
इस घटना के बाद आयुष और आहान की माता को रोती हुई और दर्द में देखना बहुत ही दुख वाला और सोने वाला विषय है ।
मां बाप अपने बच्चों से अपने से ज्यादा प्रेम करते हैं अपने भूखे सो जाते हैं और उनको अपने हिस्से का भोजन खिला देते हैं यह दर्द उनकी मां को उनके पिता को आजीवन सताती ।
Badaun Double Case : पुलिस का एक्शन जारी
ऐसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस बेहद साजिद का एनकाउंटर हो चुका और जावेद अभी तक फरार है देखते हैं कब तक वह सलाखों के पीछे आता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹