Ctet Exam Ki Taiyari Kaha Se Karen: सीटेट परीक्षा की तैयारी कहां से करें, क्या आप जानते हैं
सार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद हर साल अध्यापक को पात्रता परीक्षा (ctet) का आयोजन करती है इसका आयोजन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक बनने के लिए कराया जाता है। इसे पास करने के बाद ही कोई अध्यापक की सीडीओ पर चढ़ सकता है। आज हम इसी परीक्षा के तैयारी के विषय में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
विस्तार:
Ctet Exam Ki Taiyari Kaha Se Karen यह हर उसे विद्यार्थी को एवं परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के दिमाग में गूंज रहा है सीटेट के फॉर्म को भरने के बाद लगातार हमारे दिमाग में चलता रहता है कि हम सीटेट परीक्षा की तैयार कहां से करें कि सफलता प्राप्त हो। इसके लिए आप अलग-अलग विषय विशेषज्ञों से तैयारी कर सकते हैं यूट्यूब पर कुछ फ्री और बेस्ट कंटेंट सीटेट के लिए प्रस्तुत करने वाले अध्यापक ऑनलाइन पढ़ रहे हैं आप उनसे भी आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
Ctet Exam Ki Taiyari Kaha Se Karen Online: सीटेट की ऑनलाइन तैयारी कहां से करें
Ctet Exam Ki Taiyari करने के लिए युटुब एक बेहतरीन प्लेटफार्म हो गया है इसके माध्यम से भारत के एक से बढ़कर एक अध्यापक ने हर परीक्षा को सरलता पूर्वक समझने और तैयारी करने का अपार अवसर प्रदान किया है आज हम आपको यूट्यूब पर सीटेट की तैयारी करने वाले कुछ सीटेट के बेस्ट और एक्सपर्ट अध्यापकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
विजय विक्रम सर:हिन्दी
Ctet सीटेट प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक हिंदी विषय की तैयारी के लिए आप यूट्यूब पर विजय विक्रम सिंह की हिंदी आसानी से और रुचि पूर्वक तैयारी कर सकते हैं। यूट्यूब पर विजय विक्रम सर की क्लास बेहद सरलता और रुचि पूर्ण होती है आप इनके क्लास को आसानी से समझ पाएंगे और अपनी कंटेंट को क्लियर कर पाएंगे आने वाले परीक्षाओं में अधिकांशत प्रश्न उनकी क्लास से बन जाते हैं। तो दोस्तों आप हिंदी की तैयारी के लिए सर की क्लास को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
R.P मिश्रा :(CDP)
R.P मिश्रा बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के एक बेहतरीन अध्यापक और एक्सपर्ट माने जाते हैं सीटेट की दृष्टि से देखा जाए तो यूट्यूब पर इनकी कंटेंट बेहद शानदार होते हैं। Chandra Institute Prayagraj के यूट्यूब चैनल पर आप आरपी मिश्र से मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक पेपर की तैयारी सीटेट की लिए आसानी से कर सकते हैं और परीक्षा में सफल भी हो सकते हैं क्योंकि इनकी पढ़ने की सहेली बेहद रूचि पूर्ण होता है।
Child Development And Pedagogy (CDP) सीटेट परीक्षा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण कंटेंट माना जाता है क्योंकि सीटेट परीक्षा में आपकी सोच के अनुसार ही सारा परीक्षा तैयार किया जाता है हर एक विषय में 15 नंबर की प्रश्न चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी से आता है । इसलिए इसकी तैयारी बेहद आवश्यक और अनिवार्य तथा परीक्षा को पास होने के लिए वह भी सीटेट में अति आवश्यक होता है।
दीपक हिमांशु:CDP
दीपक हिमांशु अपने क्लास CDP अलग पहचान बनाए हुए। आप शिक्षा शास्त्र एवं मनोविज्ञान की तैयारी दीपक हिमांशु की यूट्यूब वीडियो से कर सकते हैं । दीपक हिमांशु सीटेट तैयारी के लिए एक्सपर्ट अध्यापक के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं। "ctet wala" और 'Your Online Partner' यूट्यूब चैनल पर जाकर आप इनके सीटेट वीडियो को देख सकते हैं।
धीरज द्विवेदी : (हिंदी ,सामाजिक विषय ,पर्यावरण)
धीरज द्वेदी यह नाम सीटेट सुपर टेट और यूपीटीईटी तैयारी करने वाले हर परीक्षार्थी की लिए जाना पहचाना नाम है धीरज द्वेदी सरका चैनल गुरुजी वर्ल्ड यूट्यूब पर सीटेट की तैयारी के लिए एक वेस्ट मटेरियल प्रदान करता है आप इस चैनल पर जाकर आसानी से सीटेट में आने वाली है हर एक विषय की तैयारी कर सकते हैं वह भी सरल और रुचि पूर्वक तरीके से कई साल की बेहतरीन एनालिसिस और साधारण तरीके आपको कंटेंट समझाए जाते है।
पवन पांडे (गणित)
पवन पांडे सर गणित के लिए सीटेट की एक बेहतरीन अध्यापक गिने जाते हैं
गणित को साधारण और रुचि पूर्वक तरीके से समझने के लिए पवन सर को याद किया जाता है तो आप चंद्र इंस्टिट्यूट पर पवन सर के गणित के वीडियो देख सकते हैं और आसानी से तैयारी कर सकते हैं।
Ctet Books: सीटेट की बुक की बात किया जाए तो अग्रवाल एग्जाम कार्ड की बुक वेस्ट बुक में गिनी जाती है इसके अलावा अरिहंत प्रकाशन की बुक को भी आप ले सकते हैं।
NCERT Books: सामाजिक विषय की तैयारी के लिए आप एनसीईआरटी की 1 से लेकर 5 तक के लिए और 6 से लेकर 8 तक के लिए एनसीईआरटी की पुस्तक का अध्ययन करते रहें इससे आपको परीक्षा है बहुत ही सहायता होगा।
दोस्तों यह टिप्स और आपको दिया गया सुझाव स्वयं मैंने इसी को फॉलो करके अपनी सीटेट की परीक्षा को पास किया पिछले 7 सालों की अध्यापक के अनुभव और सीटेट की परीक्षा पास करने के बाद मैंने आपको यह सुझाव दिया है आशा है आपको यह सीटेट परीक्षा पास करने में सहायक होगा।
जरूर पढ़े-
CTET Exam: सीटेट जुलाई के लिए आवेदन प्रारंभ, करिए इस तिथि से आवेदन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹