NickVujicic Ko Bahana Nahi Rok Sakta: इसके अधूरे जिस्म से, आपको जिंदगी जीने का हौसला और हुनर मिलता रहेगा
NickVujicic Ko Bahana Nahi Rok Sakta: इसके अधूरे जिस्म से, आपको जिंदगी जीने का हौसला और हुनर मिलता रहेगा
सार
वह जब पैदा होता है तो उसकी मां उसे देखने से मना कर देती है और अपने मुँह को फेर लेती है। क्यों की वह न सिर्फ दोनों हाथों से विहीन था बल्कि पांव भी नहीं थे।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए इस महान लेखक का उम्र इस समय 41 वर्ष है। कल्पना कीजिए यह इंसान 41 वर्ष तक बिना टांगों के बिना पांव के बिना बाजू के कैसे रहा होगा और कैसे अपनी जिंदगी में आगे जीने का हौसला रखा होगा।
इसे देखकर नहीं चल पाएगा कोई बहाना आगे बढ़ने की रुकावट को
इस व्यक्ति की जिंदगी को पढ़े तो आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिकवे शिकायत बहाने जितने भी आप करेंगे सब हवा में उड़ जाएंगे।
हम किसी भी कार्य को करने के पहले, कमियाँ बहाने गिनाते रहते हैं। लेकिन यह सख्त बिना माता-पिता के बिना पैरों के बिना बाजू की एक सफल लेखक और मोटिवेशन इस स्पीकर के रूप में विख्यात है।
हम बात कर रहे हैं Nick Vujicic वह अपने आधे अधूरे जिस की बावजूद भरपूर जिंदगी जी रहे हैं और करोड़ों बुझी हुई उम्मीद और मायूस दिलों में आगे बढ़ने की जज्बा को बढ़ा रहे हैं।
बेस्ट सेलर किताबों के लेखक
Nick Vujicic के द्वारा अब तक 7 बेस्ट सेलर किताबें लिखी जा चुकी है। इनके किताबों के विषय में आप कल्पना कीजिए कि उनकी किताबों का 40 से ज्यादा भाषा में अनुवाद किया गया है। तो सोचिए कितनी लोकप्रिय किताबें इनके द्वारा लिखी गई है।
Motivational Speaker: मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में हुए विख्यात
एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में वह विभिन्न मंचों जाते हैं और अपने विचारों को रखते हैं जिससे लाखों लोग प्रेरित होते हैं और आगे बढ़ाने की हौसला प्राप्त करते हैं।
उनके मुख से निकलने वाली हर एक शब्द उम्मीद के किरण के रूप में आज दुनिया भर में फैल रहे हैं।
2005 में ट्रेनिंग सेंटर खोला
Nick Vujicic ने 2005 में Life without limbs और दूसरा 2007 में Altitude is Altitude दो ट्रेनिंग सेंटर बिजनेसमैन और प्रशंसकों को प्रशिक्षण के लिए खोला। और इन केदो में लगातार प्रशिक्षण और मोटिवेशन का कार्य करने लगे।
सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं
Nick Vujicic सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहते हैं यहां पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं अपने वीडियो स्पीच और मोटिवेशनल विचार वह लगातार डालते रहते हैं। इसी के कारण उनके लोकप्रिय में लगातार वृद्धि होता रहता है।
CNN ,BBC, CNBC, किस दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के टीवी चैनल उनके साथ साक्षात्कार करते हैं और उनके विचारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाते रहते है।
प्रेम भी किया और शादी भी
Nick Vujicic ने मोहब्बत भी किया और उसी से शादी भी किया उनकी खूबसूरत पत्नी ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल है उनके चार हफ्ते खूबसूरत बच्चे हैं अपनी खूबसूरत पत्नी और बच्चों के सॉन्ग अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक विशाल आलीशान घर में रहते हैं।।
दोस्तों जब आप अपनी पूरी जिस्म के साथ अपनी अधूरी जिंदगी से तंग आने लगे तो Nick Vujicic को जरूर याद कर लीजिए जो इंसान बिना हाथों की बिना पैरों की जीवन में आगे बढ़ता रहा
“ एक सख्त जो अधूरे जिस के साथ हमें पूर्ण जिस्म के साथ जीना सीखा गया”
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹