Paytm Bank Service:जारी है 15 मार्च के बाद भी एटीएम की ये सुविधा, जानिए पेटीएम में क्या बंद हुआ क्या चालू
Paytm Bank Service:जारी है 15 मार्च के बाद भी एटीएम की ये सुविधा, जानिए पेटीएम में क्या बंद हुआ क्या चालू
पेटीएम द्वारा अपने बैंक की सुविधा को 15 मार्च 2024 से बंद कर दिया गया बंद करने का मूल कारण था भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम पर नियमों के आना देखो करने का आरोप लगाया, और बैंकिंग सर्विस को बंद करने का आदेश दे दिया था।
Paytm Service: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगाकर उसके सर्विस को 15 मार्च 2024 से बंद करने का आदेश दे दिया। अब पेटीएम पेटीएम पेमेंट बैंक के रूप में नहीं काम कर पाएगा। लेकिन दोस्तों आप लोग Paytm प्रयोग एक थर्ड पार्टी UPI एप्लीकेशन के रूप में कर सकते हैं। लिए हम लोग जानते हैं पेटीएम के द्वारा अभी तक कौन-कौन सी सर्विस को बंद कर दिया गया है और कौन-कौन से सर्विस को अभी तक चालू रखा गया है।
PAYTM के इन सर्विस को आप अब भी प्रयोग कर पाएंगे
👉Credit card Bill
👉 Recharge
👉Movie Ticket booking
👉Sound Box
👉QR code
👉Paytm Money से Muchal Fund Invest ,NPS
👉Paytm Apps Insurance, Health ,Caar Insurance
👉Digital Gold
👉UPI Transfer Amount
दोस्तों पेटीएम के द्वारा आप क्रेडिट कार्ड के बिल को अब भी भर सकते हैं अपने मोबाइल को आज भी रिचार्ज कर सकते हैं यूपीआई सर्विस आज भी पेटीएम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। मूवी टिकट बुकिंग की सर्विस भी चालू है। साउंड बॉक्स की सुविधा आज भी चालू है । इसलिए हमारे दुकानदार भाई चिंतित ना हो। पेटीएम मनी के द्वारा आप म्युचुअल फंड में आराम से इन्वेस्ट कर सकते हैं। पेटीएम के द्वारा गोल्ड को खरीदने और बेचने की सुविधा आज भी जारी है।
Paytm के द्वारा बंद किए गए सेवाएं
👉पेटीएम प्रयोग करने वाली यूजर पेटीएम बैंक के अकाउंट में ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।
👉 पेटीएम पेमेंट में पड़े बैलेंस से खाता धारक भुगतान कर सकते हैं किसी भी सेवा का।
👉 पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते में किसी भी यूपीआई सर्विस से ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता है।
👉 अब अर्थात 15 मार्च के बाद कोई भी पेटीएम यूजर अपने फास्टैग को पोर्ट नहीं कर पाएगा।
👉 अब पेटीएम बैंक में किसी सरकारी कर्मचारी या सरकार की योजनाओं का पैसा नहीं आ पाएगा।
इस प्रकार दोस्तों आप लोग पेटीएम कुछ सुविधाओं को छोड़कर बहुत से सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।
Electoral Bonds News: सुप्रीम कोर्ट ने SBI का आवेदन किया खारिज, नहीं मिला 30 जून तक का समय
ज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹