Shiv Shankari Dham Ram Navami mela: मेले में भीड़ को देख रह जाएंगे दंग?
भारत त्योहारों का देश है जहां एक त्यौहार आता है और दूसरी का इंतजार होने लगता है बच्चे बूढ़े जवान सभी अपनी अपनी तरह से त्यौहार को मानते हैं। कुछ त्यौहार तो साधारण होते हैं लेकिन कुछ त्योहार पर सभी लोग इकट्ठे होकर जनसमूह में मेला के रूप में मनाते हैं। आज हम नवरात्र में लगने वाले रामनवमी मेला के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं।
Ram Navami mela: कहां लगता है रामनवमी मेला
उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर में थाना चुनार के अंतर्गत ग्राम सभा पचेवरा (शिव शंकरी धाम) मंदिर पर रामनवमी का मेला विशाल प्रांगण में लगता है। यह मेला प्रदेश के साथ देशभर में प्रसिद्ध हैं। शिवशनकारी धाम मंदिर वाराणसी से मिर्जापुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 स्थापित है। आप बहुत ही आसानी से ट्रेन से भी आना चाहते हैं तो चुनाव रेलवे स्टेशन पर उतारकर ऑटो और बस की सवारी से शिव शंकर धाम मंदिर प्रांगण में आ सकते हैं।
Ram Navami mela: का आयोजन कब किया जाता है?
रामनवमी मेले का आयोजन चैत महीने के नवरात्र में नवमी ,दशमी ,और एकादशी के दिन होता है। इस दिन विशाल जैन समूह माता शिव शंकरी के दर्शन के लिए मंदिर में जाते हैं। मंदिर के आसपास के क्षेत्र में ऐसा कोई घर नहीं होता जो इस मेले में सम्मिलित न हो, ऐसा इस मेले का प्रसिद्ध है।
अगर आप अभी तक इस मेले में सम्मिलित नहीं हुए हैं तो एक बार आकर जरूर देखिए आपको भी पसंद आएगा या हम भरोसा करते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹