UP Latest News: किसानों का ट्यूबवेल बिल माफ, योगी सरकार का ऐलान
सार
उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद में मंगलवार को एक अहम निर्णय में किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली के शुल्क को माफ करने का निर्णय लिया। विधानसभा के चुनाव में किए गए अपने वादे को भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने पूरा कर दिया। लिए सरकार के इस निर्णय के बारे में हम लोग विस्तार से जानते हैं।
UP Farmers Tube Wells Bill Waiver :
उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद में मंगलवार को एक किसानों के लिए। निजी नलकूप धारक किसानों के बिजली बिल के बिल में सत् प्रतिशत छूट देने का निर्णय किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की इस फैसले से प्रदेश के लगभग डेढ़ करोड़ किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगी।
UP Government:
उत्तर प्रदेश सरकार के घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूप पर कोई भी बिल देने की आवश्यकता नहीं होगी इसके अलावा उससे पहले का भी कोई भी किसान का बकाया है तो सरकार उसके लिए ब्याज रहित और आसान किस्तों में बिल चुकाने के लिए योजना जायेगा ग्रामीण और शहरी नलकूप किसानों को मिलेगा योजना का लाभ:
2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के निजी नलकूप धारक किसान के बिल को माफ करने का वादा किया गया था।
ऊर्जा मंत्री एक ही शर्मा के अनुसार:
“ राज्य में लगभग 1473000 ग्रामीण नलकूप है जबकि शहरी नलकूपों की संख्या 50188 है इन दोनों ही तरह की नलकूपों पर किसानों को बिजली बिल पर छूट का लाभ दिया जाएगा। किसने की लागत कम करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए यह एक कदम है।”
Nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं