Pariksha Aayog Par Uthate Sawal: सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की भीड़
परीक्षा संस्थाओं पर उठते सवाल और लगते आरोप उनकी विश्वसनीयता सवाल उत्पन्न कर रहे है।
UP Police constable भर्ती परीक्षा में पेपर लीक,RO,ARO,परीक्षा पेपर लीक ,का आग अभी बुझा भी नहीं था कि, NEET परीक्षा में टावरों की संख्या और Gas Marks को लेकर बवाल मच गया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराई जाने वाली नीट की परीक्षा,को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं का,एक लहर सा एआ गया है।इसे देखकर ऐसा लगता है।है कि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के साथ सुप्रीम कोर्ट जाने का भी तैयारी साथ में करने लगता है।
जितनी तत्परता लोकसभा चुनाव कराने में दिखाई देती है,काश वैसे ही तत्परता भर्ती को कराने में लगाई जाती।
लोकसभा का चुनाव हुआ नेता सांसद बना और मंत्री पद का शपथ ले लिया।युवा अपनी परीक्षाओं के इंतजार में अपनी उम्र का वर्ष गुजारता रहा।
किसी की चाहत थी पुलिस कांस्टेबल बनने की लेकिन परीक्षा में धन कुबेरों के पुत्रों पास कराने के लिए भ्रष्टाचारियों के कारनामों के कारण यह परीक्षा दोबारा कराने का आदेश मुख्यमंत्री को देना पड़ा
।UP PGT का फॉर्म भर की हम जैसे युवा 3 साल से अधिक समय से परीक्षा कराने का इंतजार कर रहे हैं।पर नए आयोग की गठन के इंतजार में यह परीक्षा रोक दिया गया था।नई आयोग की गठन के बाद हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश PGT की परीक्षा का आयोजन जल्द कराया जाये।
NIOS D.El.Ed-केंद्र सरकार के द्वारा प्रशिक्षित अध्यापकों के लिए,प्रशिक्षित करने के लिए कार्यक्रम चलाया गया। इसका संचालन NIOS के द्वारा किया गया था।NIOS के द्वारा कराया गया यह कोर्स सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमान्य कर दिया गया है।इसको लेकर अध्यापक लगातार अपनी मांग को सरकार के पास पहुंचा रहे हैं।क्योंकि यह योजना नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाया गया था इसलिए यह आशा किया जाता है कि केंद्र सरकार इस पर जरूर विचार करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने इस कोर्स को 18 महीने का कह कर खारिज कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹