Bangladesh News In Hindu: क्या बढ़ सकती है हिंदुओं की समस्याएं
Bangladesh Hindu Population:
बांग्लादेश में राजनीति बादल चुकी है। सेना ने अंतरिम सरकार बनने की घोषणा कर दी है।शेख हसीना हिंदू और मुसलमान दोनों को लेकर साथ चलने में विश्वास रखती थी।सत्ता से हटाए जाने के बाद अंतरिम सरकार का व्यवहार बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के प्रति कैसा रहता है।शेख हसीना 2009 में प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आई थी और लगातार 15 साल प्रधानमंत्री के रूप में शासन करती रही।
देश में छात्रों के आंदोलन में शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया।आंदोलनकारी प्रधानमंत्री भवन में घुस गए और सामानों को लूटपाट कर ले गए।
मंदिर ध्वस्त :
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आंदोलनकारी भीड़ ने दैनिक हिन्दुस्तान के रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के धानमंडी क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (IGCC)तोड़फोड़ मचा दिया।हिंदू बौद्ध एकता मंच परिषद के नेता काजोल देबनाथ के हवाले से दैनिक हिंदुस्तान रिपोर्ट किया हैं जिसके अनुसार चार हिंदू मंदिर तोडें गये है।
समाचारों को देखकर यह लगता है बांग्लादेश देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर और भारत में पलायन की स्थिति एक बार फिर से बना सकती है
Nice
जवाब देंहटाएं