NEET UG Counseling 2024:नीट यूजी काउंसलिंग, Important Date ,संपूर्ण जानकारी
National Medical Commission (NMC)ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर NEET UG 2024 Counseling कार्यक्रम का शेड्यूल को जारी कर दिया है।आइये इसे जानते है।
NEET UG Counseling 2024 Important Date: नीट काउंसिल महत्वपूर्ण तिथियाँ
पहले चरण के लिए आवेदन दाखिल करने के लिए विंडो 14 अगस्त से 20 अगस्त तक दोपहर 12:00 तक खुला रहेगा आवेदन 20 अगस्त दोपहर 3:00 तक पर लगने वाले शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
राउंड प्रथम चॉइस फिलिंग -
प्रथम राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 16 अगस्त से 20 अगस्त तक खुला रहेगा,20 अगस्त को रात्रि 11:55 तक चॉइस फिलिंग किया जा सकता है।
वरीयता लॉक करने की सुविधा 20 अगस्त को आप के लिए उपलब्ध रहेगा
सीट आवंटन
प्रथम राउंड के लिए सीटों का आवंटन 21 अगस्त से 22 अगस्त 2024 , तक उम्मीदवार को किया जायेगा।
आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग -
NEET UG Counseling 2024 के बाद आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग 24 अगस्त से 29 अगस्त 2024 ,तक किया जा सकता है।संस्थानों के द्वारा उम्मीदवार के सम्पूर्ण जानकारी (डेटा) का सत्यापन MCC के द्वारा डेटा को साझा 30 से 31 अगस्त तक किया जायेगा ।
Official Website -www.mcc.nic.in
NEET UG Counseling Direct Link
warning- समस्त जानकारी को एक बार ऑफिसियल वेबसाइट से जरूर मिलान कर ले किसी भी छती के लिए dailytaajanews की कोई जिम्मेदारी नही रहेगी।
Note-
UP BEd JEE Counselling 2024:यूपी बिएड काउंसिल ,फीस, तिथियाँ,डाक्यूमेंट्स , संपूर्ण जानकारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹