UP Old Age Pension 2024:उत्तर प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों के लिए खोला खजाना
उत्तर प्रदेश में सरकार वृद्धजनों के लिए सहायता और आर्थिक सहयोग का एक जरिया वृद्धा पेंशन योजना बन गया है। ‘वृद्धा पेंशन योजना’ बेसहारा बुजुर्गों के लाठी का सहारा बनकर उनके साथ चलने वाले हमसफर जैसा काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पेंशन राशि में बढ़ोतरी करती रहती है। जो बुजुर्ग उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन (UP Old Age Pension 204)के निर्धारित सभी अहर्ताओं को पूर्ण करता है। एक साल में प्रति तीन माह में पेंशन की राशि उनके खाते में भेज दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन-2024:
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए जाने वाले वृद्धा पेंशन की राशि को कोई कैसे प्राप्त कर सकता है,आखिर कौन-कौन फॉर्मेलिटी को पूरा करना होगा। आइए इसको को जानते है।
UP Old Age Pension Eligibility 2024:उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन पात्रता
1.निश्चित आयु (Eligible Age)
2.आय प्रमाण पत्र(Income Certificate
3.जन्म का प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
4.पहचान पत्र (I.D)
5.बैंक अकाउंट और पासबुक
6.पासपोर्ट साइज फोटो एक
7.एक मोबाइल नंबर
UP Old Age Pension के पात्रताओं को विस्तार से समझते है।
1.निश्चित आयु (Eligible Age)
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन (UP Old Age Pension) को प्राप्त करने के लिए वृद्धा पेंशन लिए आवेदन करने वाले बुजुर्ग की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए,तभी पेंशन मिल सकता है।
2.आय प्रमाण पत्र(Income Certificate )
ग्रामीण क्षेत्र:
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों की आय 46080 रु. वार्षिक आय से अधिक नहीं होना चाहिए इससे अधिक होने पर पेंशन नहीं मिल सकता है।
शहरी क्षेत्र:
शहरी क्षेत्र के बुजुर्गों की आय वार्षिक 56460 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए ,इससे अधिक आय होने पर उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन नहीं मिल सकता है।
3.जन्म का प्रमाण (Birth Certificate)
जन्म के प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्में कुटुंब रजिस्टर, हाई स्कूल का मार्कशीट
इसमें से एक होना चाहिए ।
पहचान पत्र (I.D)
पहचान पत्र के रूप में ,आधार कार्ड, Voter Card ID ,D.L, Jobs,Card आदी पहचान के लिए मान्य है।
बैंक अकाउंट एवं पासबुक:
UP Old Age Pension के लिए एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसका पासबुक तभी आवेदन किया जा सकता है।
पासपोर्ट साइज फोटो
पासपोर्ट साइज का एक फोटो आवेदन फार्म भरते समय चाहिए
UP Old Age Pensioner Online Registrations
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड के द्वारा आसानी से वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरा जा सकता सकता है।
Online Registrations Direct Link
आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है।जिससे आवेदन फॉर्म का केवाईसी किया जा करना
बिना KYC उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन नहीं मिल सकता है।
प्रिंट आउट कहा जमा करें?
ग्रामीण क्षेत्र में:
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक कार्यालय में (BDO)आवेदन करते समय जितने भी डॉक्यूमेंट लगें हैं उनको वृद्धा पेंशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जमा कर दें।
शहरी क्षेत्रों में
शहरी क्षेत्रों में SDM कार्यालय में आवेदन फार्म सभी Documents, जो फार्म भरते समय लगते हैं उनके साथ जमा कर दें।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी अपने सुझाव विचार कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं
जरूर पढ़े -
Uttar Pradesh Labour Card: अधिकारों और कल्याण का द्वार
Old Pension Scheme UP: उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना, बुजुर्गों का एक सहारा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹