Mitti Ka Diya Kharide:मिट्टी का दिया जरुर खरीदें
दोस्तों दीपावली के दिन हर घर में रोशनी आती है,और हर में मिठाइयां बाट कर दीप जलाकर दीपावली की खुशियों को मनाया जाता है।पर ऐसा ही खुशी गरीबों के घर में भी मनाया जाए तो कैसा रहेगा।
इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना पड़ेगा इस बार विदेशी झालरों,के साथ हम गांव में बनने वाले दिया का प्रयोग करके,गरीब मिट्टी के दिए बनाने वाले कारीगरों को भी दीपावली की खुशियां दे सकते हैं।
हम जब उनकी मिट्टी के बने दिए को खरीदेंगे तो उनके घर में भी पैसा आएगा उन पैसों से वह भी दीपावली मना पाएंगे।तो लिए इस बार यह प्रण लेते हैं कि गांव घर से मिट्टी के बने दिए को खरीदेंगे,और उसमें दीप जलाकर दीपावली उत्सव को मनाएंगे।
हम अपने मिट्टी के दिए को जब से बोले हैं तब से गरीब कारीगर जो मिट्टी के दिए बनाते हैं उनके घर से रोशनी चली गई है।
एक बार स्वदेशी दिए को अपनाये फिर देखिये कैसा रहता है आपका दीपावली खुशियों से भर जाएगा और दूसरे को भी खुशी प्रदान करेगा यही तो उद्देश्य है हमारे दीपावली का ,और कुछ नहीं
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कही रह न जाये।
विनोद कुमार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹