NIOS D.El.ED NEWS: सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता प्रदान किया,अध्यापकों के चेहरे खुश
NIOS DE.El.ED, करने वाली अध्यापक आखिरकार विजय को प्राप्त कर गए,सुप्रीम कोर्ट ने उनकी डिग्री को वैलिड कारर दे दिया।
NIOS De.l.edकरने वाले अध्यापक अब किसी भी राज्य में अध्यापक के पद पर आवेदन कर पाएंगे।सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाते हुए एनआईओएस डीएलएड धारी प्रशिक्षित अध्यापकों को उनकी प्रशिक्षण प्राप्त डिग्री एनआईओएस डीएलएड को मान्यता प्रदान कर दिया है।
हताश परेशान अध्यापक लगातार अपनी डिग्री को लेकर संघर्ष कर रहे थे और कोर्ट का चक्कर लगा रहे थे केंद्र सरकार ने प्राइवेट अध्यापकों और कुछ सरकारी अध्यापकों को नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग से एनआईओएस डीएलएड करवाया था।जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य कर दिया था पुनर्विचार याचिका में अब सुप्रीम कोर्ट ने इस डिग्री को मान्यता प्रदान कर दिया है।
तो अगर आप एनआईओएस डिलीट से डिग्री प्राप्त करके निराशा और डिप्रेशन में बैठे हुए थे तो दोस्तों अब अपनी तैयारी चालू कर दीजिए आने वाले सुपर टेट और अन्य भारतीयों में आपके आगे कौन टिकने वाला है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹