Deepseek Kyu hila America :डिपसीक ने किया अमेरिका को बेचैन
चीन अपने टेक्नोलॉजी के लिए विश्व भर में अपना अलग स्थान बना लिया है जब चीनी क्रिसमस के अगले दिन ही 'Deepseek' V3मॉडल को पेश किया तो दुनिया में टेक्नोलॉजी को लेकर एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई।
अमेरिका के ChatGPT और Deepseek कि तुलना होने लगी,और फिर चर्चा होने लगी की इतनी कम पैसे में चीन ने कैसे ChatGPT के टक्कर का Ai टूल विकसित कर लिया।जब Deepseek का आया और प्रयोग किया गया प्रयोग करनें वालों ने इसे अमेरिका के ChatGPT से बेहतर बताया।
लेकिन जैसे -जैसे समय बिताता गया इस पर नकारात्मकता रिएक्शन ़भी देखनें को मिल रहे है।
यह चर्चा होने लगा है की कही चीन अपने अन्य एप्लिकेशन के जैसे ही डाटा चोरी तो नहीं करेगा।
क्योंकि भारत और कई और देशों में चीन के टिक टाक सहित कई एप्स को बैन कर दिया गया है।
Deepseek के चर्चा का मुख्य नजर इसके बनाने मे लगे खर्च को लेकर हो रहा है।सारे देश यह सोच रहे हैं कि अगर चीन में इतनी कम पैसे में इसे तैयार किया तो कहीं ऐसा ना हो कि हमारी उत्तर इसके पास चला।
चीन की Deepseek का प्रभाव अमेरिका के शेरर मार्केट में भी देखना को मिल गया है वहां का शेयर मार्केट लगातार गिर गया।
अमेरिका के शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को लगने लगा की अमेरिका की कंपनियां झूठ बोलकर निवेश करने को कहती।
इस खबर पर आप अपना राय और विचार कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹