कितना पैसा था जस्टिस यशवंत वर्मा के घर,कब आएगा रिपोर्ट
न्यायपालिका पर आम आदमी का विश्वास क्यों घटता जाए जा रहा है अगर ऐसे ही घटनाएं होती रहेगी तो आम आदमी का विश्वास न्यायपालिका पर एकदम से घट जाएगा। आम आदमी आईएएस पीसीएस मंत्री मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जिस समय पालिका के कैटेगरी में खड़ा होकर अपनी फरियाद करते हैं और अपने गुनाहों का सजा पाए हैं वही न्यायपालिका अगर अपने ऊपर लगे दाग को भी ठीक से नमिता पे तो क्या यह एक चिंता का विषय नहीं है।
जस्टिस वर्मा के घर लगी आग में नोटों के बंडल हुई वायरल वीडियो में देखे जा रहे हैं, एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर को भी एक हफ्ते के बाद भी एक नोट जला हुआ मिला जो आप संदीप चौधरी के शो में देख सकते हैं।
कितने रुपए जले जस्टिस वर्मा के घर अभी तक नहीं आया सामने
कितने रुपए चले अभी तक यह सामने रिपोर्ट नहीं आया है जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से रुपए जलने की वीडियो तो सामने आ गए हैं सोशल मीडिया में लेकिन यह रिपोर्ट नहीं आया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य जस्टिस से रिपोर्ट मांगने के बाद अब कॉलेजियम की जजों को मिलाकर एक जांच समिति बैठा दिया है लेकिन अभी तक कितने रुपए उनके घर से जली हुई मिली या कितने रुपए थी इसका पता नहीं चल पाया है।
कब तक आएगा रिपोर्ट
कब तक आएगा रिपोर्ट यह पता नहीं जांच समिति जो बनाई गई उसने अपने निश्चित तिथि को नहीं बताया है कि कब तक आएगा जांच समिति का रिपोर्ट इस अग्निकांड में जले हुए नोटों के विषय में, सुप्रीम कोर्ट से हम अनुरोध करते हैं कि यह एक निश्चित स्थिति घोषित करें जांच रिपोर्ट आने का ताकि आम आदमी का सुप्रीम कोर्ट के न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹