Motivational quotes in hindi: जिंदगी की हालत जब खराब हो तो अपने भी साथ नहीं देते
अपनों से हम कितना उम्मीद लिए बैठे हैं कि जब विपत्ति आए अपने ही साथ देंगे लेकिन अपनी लगातार छोड़कर चले जाते हैं अपनों की विश्वास कब खत्म हो जाएगी यह किसी को नहीं पता।
क्या जिंदगी केवल पैसे के लिए दिया जाता है और किसी के लिए नहीं आज के जमाने में या फिट बैठता है। ओक आवाज सही है दुधारू गाय की लात भी प्यारी लगती है। धान में अंधे हुए लोगों को केवल धन ही लगता है, धान में अंधे हुए लोग अपनों से कैसे लड़ते हैं जैसा वह कोई अपना न होकर पराया हो, यही कहानी घर घर की हैं, कहानी सास बहू से लड़ रही तो कहीं बहुत सस्ते लड़ रही तो कहीं बेटा परेशान है मां-बाप से कहीं मां-बाप परेशान है बेटे से कहीं बेटी के ऊपर उम्मीदें ला दी गई है मां-बाप की , असफल मां बाप ने सारा सफलता का ठीकरा अपने बेटे के ऊपर लाद दिया है ।
जो लोग जीवन में चपरासी की नौकरी भी नहीं पास कर पा रहे हैं वे लोग अपने बच्चों को IAS की परीक्षा पास कर के टॉप करने का दावा बना रहे हैं। ऐसे स्वार्थी समाज में एक इंसान की तो जिए कैसे दूसरों की अभिलाषाओं को पूरा करते-करते, बच्चा जो काम करना चाहता है वह नहीं कर पाता, परिणाम स्वरूप जिंदगी डिप्रेशन का शिकार हो जाती है लिए इस होली पर हम प्रतिज्ञा करें कि आज के बाद हम किसी पर दबाव नहीं डालेंगे उसे खुला छोड़ेंगे अपने मन से कार्य करने का और जीवन में आगे बढने के लिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹