घबराएं नहीं एक बार असफल होने से रास्ते बंद नहीं होते
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया गया इस बार भी जो लोग सफल हो गए उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और जो असफल हो गए उनके चेहरे मुरझाए नजर आ रहे हैं।
समाज और माता-पिता का डर बच्चों को सता रहा है लोग क्या कहेंगे या सोच सोच कर मन गंभीर होता जा रहा है आखिर समाज और माता-पिता के दर से बच्चों के अंदर जो गंभीर अवसाद उत्पन्न हो जा रहा है उसको कैसे समाप्त किया जाए।
माता-पिता और अभिभावकों से हमारा यह निवेदन है कि आप अपने बच्चों को इतना दबाव न डालें कि वह टूट जाए एक परीक्षा में असफल होने से वह जिंदगी में असफल हो जाएगा ऐसा मानकर कभी भी ना चले क्योंकि परीक्षा है अगले साल देकर सफल भी हो सकता है लेकिन वह एक परीक्षा में असफल होने पर आपकी द्वारा दिए गए तने और दबाव के कारण टूट जाएगा जरूर जीवन में असफल हो जायेगा।
आप अपने अपने बच्चों का सहारा बने न की कमजोरी उन्हें समझाएं कि यह केवल एक पढ़ाई है जिसमें आप अफल हो अगले साल के बाद सफल हो जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹