सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Hindi Shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Mohabbat Ki Romantic Shayari: मोहब्बत में हम इस कदर गुम गए हैं, प्रेम और मोहब्बत से भरी शायरी,पढ़िए

Mohabbat Ki Romantic Shayari: मोहब्बत में हम इस कदर गुम गए हैं, प्रेम और मोहब्बत से भरी शायरी,पढ़िए  मोहब्बत में हम इस कदर गुम गए हैं, हम तेरे  घर का पता भूल गए हैं, कसम से खाता मेरी कौन सी हैं,  कि तुम भूल गए हो, गैरों की हो गए हो। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 वह कातिल निगाहें शराबी अदाएं, मेरी जान होठों की लाली तुम्हारी,  मैं शरबत समझकर पिया करता जिसको,  मुझे छोड़कर कहां तुम गई हो। ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ कॉलेज में आकर समा बन गई हो दिल की कसम मेरी जान बन गई हो, चलो चलकर कहीं और दुनिया बसा लें तेरी चाहत से अच्छा और कुछ नहीं है । 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕 नजर तो मिलाओ हंसी जानेमन, कभी साथ रहकर खेला करती दिल से, किसी और की बाहों में जाकर हसती, क्या कमी है मुझ में तु दूसरों पे मरती, ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Hindi Sayari:हिन्दी सायरी, लव की सायरी

Hindi Sayari:हिन्दी सायरी, लव की सायरी दुनिया  बस हैसियत देखती है, किसी के मुहब्बत की कहां कद्र करती है।           प्रेम में पागल बनकर घूमता हूँ,  तेरा दीदार करने को पल -पल तरसता हूं    मोहब्बत की गलियां  खतरनाक होती नजर ही नजर बहुत मार होती।   मै  कब से बैठाया हु दिल में तुझे क्यों अपना बनाकर भुलाये हमें।

Aap Ka Sahayata Chahiye Doston:जिन्दगी का दौर,भुखा इंसान

Aap Ka Sahayata Chahiye Doston:जिन्दगी का दौर,भुखा इंसान वक्त  सब करवाता  गया मैं करता गया  एक रोटी के लिए  जीवन भर   दर-दर भटकता गया, सबको खुश तो रखा मैनें,पर आज सब छोड़ गये हमको। प्रिय दोस्तो  चरणवत  निवेदन है आप से - मैं आप का दोस्त  विनोद कुमार  आज काल कुछ दिनों से आपने  पैसे नहीं होने लें कारण अपने माँ  और पिता  के लिए  दवा लेनें में असमर्थ हो गया हूं। मेरा ब्लाग तो मोनोटाइज है पर दवा और हमारे  खर्च भर   पैसा नहीं मिल पाता है।   प्रिय दोस्तो अब आप सब  जो भी हमारे भाई, दोस्त  है,अपने   अर्थिक स्थिति के  अनुसार  सहायता कर, हमें इस मुसीबत की घड़ी में सहायता कर सकते है। UPI id -vinodkumar.200@ybl दिए गए QR code को स्कैन कर के आप हमारी सहायता कर सकता है। Account 👉    003320391150471                  दिए गये इस अकाउंट नंबर पर आप हमें आर्थिक सहायता कर सकते है।

Hindi Shayari:हिन्दी रोमांटिक शायरी,कैसे रोकें दिल को

Hindi Shayari:हिन्दी रोमांटिक शायरी,कैसे रोकें दिल को दर्द को दिल में बसा लेगें हम चाहत इतना बढ़ गया की दिल में छुपा लेंगे हम। तुम्हारी  जुल्फें  हैं कातिल  जो घायल कर जाति हैैं, बताओ   होठों को छुने कब दोगे तुम। आपकी   कसम सनम  हम आप के हैं, तुम सपनों में आति हो   खता मेरी कौन सी है आरजू  है हम तुम्हारे  बने ं  तुमको देखें  तुम्हारे    लवों को चुमें दिल की धड़कन े  तेरे लिए बढ़ जायेगीं तेरे इंतजार में पागल हमें कर जायेगीं, समय पर  वादे पुरा किया करो दिलवर, घड़िया गीन -तीन कर  दिल की आरजू  मुरझायेंगे।