Sohaib Malik Wedding: सोएब मलिक ने रचाया तीसरी सादी, सना जावेद बनी दुल्हन पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान एवं भारत के टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के पूर्व पति Soaib Malik ने अपनी तीसरी शादी रचा लिया है। शोएब मलिक ने अपने तीसरी शादी का वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसने देखते ही देखते हर ओर हलचल मचा दिया सभी के जुबान पर आज शोएब मलिक के शादी की चर्चाए हो रहीं हैं। कौन है तीसरी पत्नी: शोएब मलिक की तीसरी वाइफ पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद हैं। सना जावेद की भी यह तीसरी शादी हैं। सना जावेद और Sohaib Malik सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर बिजली की तरह वायरल हो रही है वायरल तस्वीर में सना जावेद खूबसूरत दुल्हन की ड्रेस में देखी जा सकती हैं। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी दोनों में काफी दिनों से एक दूसरे से अलग होने की चर्चाएं मीडिया में चल रही थी लेकिन शोएब मलिक ने शादी करके अब इन चर्चाओं को पर विराम लगा दिया है।