ATM CHARGE Badaya Gya:1फरवरी से एटीएम चार्ज बढ़या गया,अब देना होगा इतना 1 फरवरी 2025 से ATM से अगर,नगद पैसा निकालते हैं तो,शुल्क में बढ़ोतरी कर दिया गया है। नये नियम के तहत अब हर माह में आप ATM से केवल तीन बार मुक्त में पैसा निकाल सकते हैं। इसके बाद आप को प्रति लेनदेन परत 25 रूपये का शुल्क लगेगा,यह शुल्क पहले 20 रुपये लगता था। अगर आप अपने बैंक के अतरिक्त किसी और बैंक से पैसा निकालते हैं तो प्रति ट्रांजैक्शन 30 रूपये का शुल्क लगेगा। एक दिन में अधिकतम 50000रुपये निकाले जा सकते है।