Nitish Kumar ,Chandra Babu Ki Mang:बाबू नायडू और नीतीश कुमार की मांग पूरी हो पाएगी भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का परिणाम यह हुआ कि,एनडीए गठबंधन के साथियों को उनके शर्त के अनुसार सरकार बनाने के लिए मजबूरी आ गई है। नीतीश कुमार नीतीश कुमार 12 सांसदों के साथ एनडीए गठबंधन के साथ एक प्रमुख चेहरा उभर कर सामने आए हैं।भाषा में समझे तो नीतीश कुमार एक किंग मेकर के रूप में मोदी सरकार के इस कार्यकाल मे नजर आ सकते हैं। बिहार को विशेष राज्य और रेलवे मंत्रालय, केन्द्रीय विश्व विश्वविद्यालय ,को मोदी सरकार को पूर्ण करना पड़ सकता है। नीतीश कुमार का दल बदलने की नीति से एनडीए गठबंधन भी ससंकित नजर आ रहा है। चन्द्र बाबु नायडू : बाबू नायडू भी एनडीए गठबंधन में सम्मिलित एक प्रमुख चेहरा गठबंध सरकार मे चंद्रबाबू नायडू भी लोकसभा अध्यक्ष समेत कई ,अहम पद के चाहत में बैठे है। भारतीय जनता पार्टी, गठबंधन में सामिल दलों को किस प्रकार सरकार में संगठित करती है,यह देखना वाला होगा। लेकिन अभी तकपूर्ण बहुमत की सरकार चलाने वाले नरेंद्र मोदी को गठबंधन की सरकार चलाना कठिनाइयाों और क...